आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार का अचानक टायर फट गया, जिससे बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी ओर काम कर रहे श्रमिकों को रौंद दिया। जिससे चार श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर होते ही स्थानीय लोग पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ये एक्सीडेंट बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 257.500 से 258 के बीच हुआ है। आगरा से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार का अचानक टायर फट गया, जिससे वह बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी लेन में सड़क की मरम्मत कर रहे श्रमिकों को रौंद दिया। जिससे चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये हादसा शादीपुर गांव के पास हुआ है, जहां गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण कार्य चल रहा है। टायर फटने के कारण ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मजदूरों को बचने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- स्लीपर बस ने किसान पथ को बनाया यात्रियों की मौत का पथ, आग लगने से जिंदा जल गए महिलाओं-बच्चों सहित पांच लोग
हादसे में मरने वाले चार श्रमिक बांगरमऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतकों की पहचान लवकुश (40), रामकिशोर (38), मुकेश (45), और सरवन (35) के रूप में की है। बताया कि ये सभी लोग सुबह नौ बजे काम पर पहुंचे थे। निर्माण कार्य कर ही रहे थे तभी हादसा हो गया। इसमें दो कर्मचारियों कृष्णपाल (55) और राकेश (40) घायल हैं। इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। फिलहाल, ड्राइवर की तलाश की जा रही है।