आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर मंगलवार को पदयात्रा और ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी दौड़ लगाई। साथ ही राष्ट्रनिर्माण में लौह पुरुष के योगदान को याद कर कहा कि आज देश का वर्तमान स्वरूप सिर्फ और सिर्फ सरदार पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति और अदम्य साहस का परिणाम है। इस ऐतिहासिक अवसर पर शहर भर में कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनमें भाजपा कार्यकर्ता एकता के संदेश को आगे बढ़ा रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि आजादी के समय अंग्रेज भारत को कमजोर छोड़ना चाहते थे और वह देश की लगभग साढे 500 रियासतों को अलग-अलग बनाए रखने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल की कूटनीति, दूर दृष्टि और मजबूत नेतृत्व ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। इसी का परिणाम है कि भारत आज एकजुट हुआ है और एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप तैयार हुआ। सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित कर दिया। आज देश की जो मजबूत संरचना दिखती है, वह उनकी दूरदृष्टि की देन है।”
यह भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक का आरोप, अखिलेश यादव ने मुसलमानों को बिरयानी के तेज पत्ते की तरह किया इस्तेमाल, ये वोट न दें तो
वहीं ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि देश की एकता मजबूत हो। कांग्रेस ने हमेशा रुकावट पैदा करने की कोशिश की। आज उसी का खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष का व्यवहार देशहित में नहीं है। वह सिर्फ संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश करता है।
चुनाव आयोग को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों पर जवाब देते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिह्न लगाकर भ्रम फैलाने का काम कर रहा है। साथ ही कहा कि देश और प्रदेश के लोग भलीभांति जानते हैं कि चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न होते हैं। विपक्ष की यह आदत हो चुकी है कि हर प्रक्रिया पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह किया जाए।




















