बीजेपी ने लगाई सपा-बसपा व रालोद के खेमे में सेंध, साहब सिंह-राजपाल सैनी समेत कई पूर्व मंत्री-विधायक हुए भाजपाई

नेता हुए भाजपाई
भाजपा में शमिल हुए नेताओं का स्‍वागत करते डिप्‍टी सीएम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा विपक्षी खेमे में सेंध लगाने में जुटी हुई है। सोमवार को लखनऊ के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सपा-रालोद और बसपा के 18 नेता भाजपाई हो गए हैं। इसमें साहब सिंह, राजपाल सैनी, सुषमा पटेल, पूर्व सांसद अंशुल वर्मा, शालिनी यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज और जगदीश सोनकर जैसे बड़े चेहरे हैं। इन सभी को आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सपा सरकार में गुंडे और माफिया लोग सत्ता में थे। आज विकास हो रहा है। जब किसी सरकारी ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है तो वह अपनी फर्म का नया नाम रख लेता है। वैसे ही यूपीए का नया नाम इंडिया हो गया है, जबकि 80 में 80 लोकसभा सीटों पर हमारी जीत होगी और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। ये कोई गठबंधन बनाएं, कोई ठगबंधन बनाएं, कोई परिवारबंधन बनाएं, लेकिन सरकार तो नरेंद्र मोदी की ही बनेगी। जीत कर असर ऐसा होगा कि विपक्षी नेता यही सोचेंगे कि अपनी जमानत बचाए कैसे। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, “गरीब कल्याण की योजनाओं से प्रभावित होकर कई बड़े नेताओं ने हमारे साथ जुड़ने का निर्णय लिया। मैं उनका स्वागत करता हूं।

ये नेता हुए भाजपा में शामिल
  • राजपाल सैनी, मुजफ्फरनगर से आरएलडी के पूर्व राज्यसभा सांसद
  • साहब सिंह, सहारनपुर से सपा के पूर्व मंत्री
  • जगदीश सोनकर, जौनपुर से सपा के पूर्व मंत्री
  • अंशुल वर्मा, हरदोई से सपा के पूर्व सांसद
  • जितेंद्र मिश्रा, हमीरपुर से सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
  • सत्यपाल यादव, हापुड़ से सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
  • सुनीता यादव, हापुड़ से सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
  • शालिनी यादव, हापुड़ के सिंभावली से सपा की ब्लॉक प्रमुख ​​​​​
  • पीयूष यादव, वाराणसी से सपा की पूर्व जिला अध्यक्ष
  • सुषमा पटेल, जौनपुर से सपा की पूर्व विधायक
  • गुलाब सरोज, जौनपुर से सपा के पूर्व विधायक
  • शालिनी यादव, वाराणसी से सपा की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी
  • राजीव बक्शी, लखनऊ से पूर्व कांग्रेस मीडिया चेयरमैन
  • गंगाधर कुशवाहा, आगरा से बसपा के पूर्व चेयरमैन, जिला सहकारी बैंक
  • रवि भारद्वाज, आगरा से बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी
  • दिलीप सिंह, हमीरपुर के तिंदवारी विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी
  • पुष्पेंद्र पासी, सीतापुर के सिधौली विधानसभा सीट से बसपा के पूर्व प्रत्याशी
  • शिवान सैनी, मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से बसपा के पूर्व प्रत्याशी
यह भी पढ़ें- फिर भाजपाई हुए दारा सिंह चौहान, BJP की ली सदस्‍यता

बता दें कि सिंह सैनी अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, जबकि पार्टी के टिकट पर वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली शालिनी यादव ने सपा का साथ छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली। इसके अलावा राजपाल सैनी आरएलडी में थे। पूर्व में ये बसपा से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- UP निकाय चुनाव से पहले सपा को झटका, शाहजहांपुर से मेयर प्रत्याशी भाजपा में शामिल