आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के लिए अस्थायी कास्टिंग यार्ड बनेगा, जिसके लिए एलडीए 12.5 हेक्टेयर जमीन देगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को मेट्रो व एलडीए अफसरों के साथ बैठक कर दी जाने वाली प्राधिकरण व नजूल भूमि के प्रस्तावों की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें- 23 साल बाद भी LDA ने नहीं दिया प्लॉट का कब्जा, अफसरों की लापरवाही के चलते हुई पत्नी की मौत, जनता अदालत में BJP नेता ने लगाई गुहार
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि बसंतकुंज योजना के सेक्टर-के में छह हेक्टेयर और राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए प्रबंध नगर योजना में निर्मित की गयी अस्थायी पार्किंग की 6.5 एकड़ जमीन चिन्हित की गयी है। जोकि, सहमति बनने पर मेट्रो के अस्थायी कास्टिंग यार्ड के लिए हस्तांतरित कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- एलडीए का एक और कारनामा आया सामने, गड्ढों में बेच डाले प्लॉट, परेशान आवंटियों ने जनता अदालत में लगाई गुहार
इसके अलावा मेट्रो डिपो के निर्माण के लिए बसंतकुंज के सेक्टर-ए के दक्षिणी भाग में करीब 18 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गयी है। इसमें दुबग्गा मछली मंडी की जमीन भी आ रही। जिसके एवज में आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित वरूण विहार योजना में मछली मंडी के लिए उतनी ही जमीन दी जाएगी।
चौक-चारबाग में भी होगी भूमि की तलाश
आज बैठक में मेट्रो के अधिकारियों ने चौक, चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग समेत अन्य स्थानों पर भी भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इस पर उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि जल्द से जल्द प्रस्तावित जगहों का सर्वे कर भूमि हस्तांतरित करने की एनओसी जारी कर दी जाए। इसके अलावा जो प्रस्ताव नगर निगम के स्वामित्व वाली भूमि से जुड़े हैं, उनके रिकॉर्ड एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दिये जाएं।
यह भी पढ़ें- 165 साल पुराने रिफा-ए-आम क्लब को LDA ने JCB चलाकर कराया गरीबों के कब्जे से आजाद, प्राइवेट कंपनी को साथ मिला करेगा कमाई
बैठक में एलडीए के अपर सचिव सी.पी. त्रिपाठी, मुख्य नगर नियोजक के.के. गौतम, मुख्य अभियंता मानवेन्द्र कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता नवनीत कुमार शर्मा समेत प्राधिकरण व मेट्रो के अन्य अफसर-इंजीनियर मौजूद रहें।




















