यूपी: खेलते-खेलते तालाब में डूबने से दो भाईयों समेत चार बच्‍चों की मौत, गांव में मचा कोहराम

तालाब में डूबे
हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन।

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। प्रयागराज में बुधवार को पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत कुसुआ गांव में स्थित एक तालाब में डूबने से दो भाईयों समेत चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे दिन के समय गांव के पास तालाब के किनारे खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे कब गहरे पानी में चले गए, किसी को इसका अंदाजा तक नहीं हुआ। काफी देर तक बच्चों के दिखाई न देने पर गांव वालों ने खोजबीन शुरू की, तो तालाब के किनारे उनके कपड़े और चप्पल पड़े मिले। इसके बाद जब तालाब में तलाश की गई, तो चारों के शव पानी से बरामद हुए।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान प्रतीक सोनकर (12) पुत्र प्रदीप सोनकर, प्रिंस सोनकर (दस) पुत्र प्रदीप सोनकर, करण सोनकर (19) पुत्र राजेश सोनकर और प्रियांशु सोनकर (11) पुत्र स्वर्गीय संदीप सोनकर के रूप में हुई है। चारों एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। चार बच्चों की एक साथ मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण सल्लाहपुर पुलिस चौकी पहुंच गए। वहीं, कुछ परिजनों ने इस घटना को हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटी, सात मासूमों समेत 22 की मौत, यूपी में हुआ दर्दनाक हादसा

सूचना मिलते ही पुरामुफ्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

यह भी पढ़ें- चिनहट में बेकाबू कार तालाब में गिरी, हाई कोर्ट के दो वकीलों की मौत