आरयू वेब टीम।
दिल्ली की जनता को क्रिसमस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैजेंटा लाइन मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर बड़ा तोहफा दिया है। मोदी ने आज बॉटनिकल गार्डन स्टेशन पर मेट्रो लाइन का उद्घाटन कर पहला सफर करने के साथ ही उद्धाटन के बाद अपने संबोधन में लोगों को क्रिसमस की बधाई दी।
इस दौरान मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को याद करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व क्रिसमस मना रहा है। आज का दिन भगवान ईशु के जन्म का पर्व है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी कह रहे थे कि कोई प्रधानमंत्री जब किसी राज्य में जाता है तो लोग बहुत खुश होते हैं, लेकिन मैं तो अपने राज्य में आया हूं। उत्तर प्रदेश ने मुझे गोद लेकर लालन पालन किया है ओर मुझे नई जिम्मेदारियां दी हैं। बनारस वासियों ने मुझे सांसद बनाया है। उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों ने देश को स्थिर सरकार देने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के युग में मेट्रो आ गई। इस पर करोड़ रुपये की लागत लगती है। ये व्यवस्थाएं इतनी दूरगामी होती हैं कि आने वाले 100 साल तक, आने वाली पीढ़ी दर पीढ़ी तक लाभ मिलता है। इतना ही नहीं 2022 में पेट्रोलियम की मांग और अधिक बढ़ने वाली है।
यह भी पढे़ं- मैजेंटा लाइन: केजरीवाल को उद्धाटन पर नहीं बुलाने पर मोदी पर भड़की AAP
पीएम ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि हम जो बाहर से तेल मांगते हैं उसमें कुछ कमी कर सकते हैं क्या। देश का धन हम बचा सकते हैं क्या। इसका लाभ हमें आने वाले समय में मिलेगा। इस मेट्रो के साथ सोलर एनर्जी को भी जोड़ा गया है जो इस मेट्रो के खर्च को कम करने में भी काम आएगी। अब जो निजी वाहनों से जाते हैं वह भी इससे जाएंगे. पेट्रोलियम का खर्च बचेगा और पर्यावरण को मदद मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि आज अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को गुड गर्वोंस के रूप में भी मनाते हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत अटल जी के ही समय शुरू की गई थी। हमने बीड़ा उठाया है कि 2019 को हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ देंगे।
वहीं इस दौरान पीएम ने मेट्रो की खासियत बताते हुए कहा कि इस लाइन पर कालकाजी से बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो से आसानी सफर किया जा सकेगा। अब 12 किलोमीटर लंबा यह सफर मात्र 18 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। शुरूआती दौर में डीएमआरसी ने इस लाइन पर 10 मेट्रो चलाने का फैसला किया है।
अभी इस लाइन पर मेट्रो केवल 9 स्टेशनों का सफर तय करेगी। जून 2018 से 38 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन पूरी खुल जाएगी। इसके बाद जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन के बीच कुल 25 मेट्रो स्टेशन होंगे। डीएमआरसी के मुताबिक, उद्घाटन के बाद शाम 5 बजे से यह लाइन आम यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी।
इस मौके पर पीएम के साथ यूपी के राज्यपाल रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह मौजूद थे।