आरयू वेब टीम।
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आज फिर नोटबंदी के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला। इस बार उन्होंने अपने हमले का माध्यम सोशल मीडिया को बनाया। एके ने ट्वीट कर लोगों से यह अपील की हैं कि नोट, नहीं पीएम बदलेे।
केजरीवाल ने नोटबंदी के चलते पेटीएम के बढ़ते बिजनेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि नोटबंदी से पेटीएम के धंधे में जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही। इसके बाद उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पेटीएम के लिए विज्ञापन किया। मोदी जी बताएं कि उनमें और पेटीएम में क्या संबंध है।
बता दे कि हाल ही में पेटीएम ने अपना एक विज्ञापन मीडिया में दिया था। जिसमें लोगों से पेटीमए इस्तेमाल करने का अनुरोध करने के साथ ही उसके तमाम फायदें भी गिनाए गए थे। इसी विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगी थी।
अपने एकाउंट से किये गये अगले ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नोटबंदी को खूनी बताते हुए कहा कि हे भगवान। ‘ये नोटबंदी वकाई खूनी होती जा रही हैं।‘
गौरतलब हैं कि अरविन्द केजरीवाल 500 और 1000 रुपये की नोटबैन होने के बाद से लगातार इसका विरोध कर रहे है। केजरीवाल का दावा है कि नोटबंदी के पीछे भाजपा का दो सौ करोड़ रुपये का घोटाला छिपा है। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ दिल्ली में एक मंचा साझा करने के दौरान यह भी कहा था कि यह आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है।