आरयू वेब टीम।
शुक्रवार को 26 जनवरी के मौके पर एटा जनपद के कासगंज में निकाली गयी तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद आज एक बार फिर कासगंज में हिंसा भड़क उठी है। असमाजिक तत्वों ने उपद्रव करते हुए आज पुलिस की मौजूदगी में ही दो बसों के अलावा चार दुकानों में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें- भाजपा और भगवा झंडाधारियों की साजिश का नतीजा है भीमा-कोरेगांव की हिंसा: मायावती
इसके साथ ही एक धार्मिक स्थल को भी फूंकने की कोशिश की गयी, हालांकि पुलिस ने समय रहते वहां लगी आग को बुझा दिया। आज एक बार फिर भड़की हिंसा की जानकारी लगते ही सरकारी अमले में हडकंप मच गया पुलिस के साथ ही अलीगढ़ के कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे। तनाव को देखते हुए कासगंज में आज भी कर्फ्यू लगा हुआ है। वहीं जिले में आरपीएफ की टुकडि़यों ने भी फ्लैग मार्च किया है।
बोले डिप्टी सीएम दोषियों के खिलाफ होगी सख्त से सख्त कार्रवाई
इसी बीच आज कासगंज की घटना को दुभार्ग्यपूण बताते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस व प्रशासन की टीम हालात को काबू करने में लगी है। वहीं हालात काबू करने के लिए लखनऊ से आईजी डीके ठाकुर को भी कासगंज भेजा गया है।
सांसद ने भी जताया विरोध
दूसरी ओर भाजपा के सांसद एटा राजवीर सिंह ने भी कासगंज पहुंच कर घटना पर विरोध जताया है। उन्होंने हालात का जायजा लेने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। सांसद ने अपनी पार्टी के विधायक व जिलाध्यक्ष के चंदन के परिवारवालों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा साध्वी प्राची ने भी चंदन की मौत पर अपना विरोध दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें- सर्वदलीय बैठक: मोदी की गौ रक्षकों को चेतावनी हिंसा की तो होगी कड़ी कार्रवाई