कासगंज हिंसा पर बरेली के DM ने पूछा क्‍यों भाई वो पाकिस्‍तानी है क्‍या? सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

आर विक्रम सिंह
आर विक्रम सिंह।

आरयू वेब टीम। 

कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जिलाधिकारी बरेली आर विक्रम सिंह ने हिंदू संगठनों पर सवाल उठाएं हैं। उन्‍होंने बीते रविवार की रात अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्‍ट लिखकर मुस्लिम इलाकों में जबरदस्‍ती घुसने और पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे लगाने पर तंज कसा था। जिसके बाद हंगामा मच गया।

यह भी पढ़ें- कासगंज की घटना को राज्‍यपाल ने बताया UP के लिए कलंक, SP हटाएं गए, मृतक के परिवार को मिलेगा 20 लाख

डीएम ने बिना घटना का जिक्र किए कहा कि अजब रिवाज बन गया है, मुस्लिम मोहल्‍लों में जबरदस्‍ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ। क्‍यों भाई वे पाकिस्‍तानी है क्‍या? इतना ही नहीं डीएम बरेली ने बरेली के खेलम में हुई एक घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि यहीं बरेली के खेलम में हुआ था। जिसके बाद पथराव और मुकदमें लिखे गए।

यह भी पढ़ें- तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकार नहीं करने वाले भगवा यात्रा निकाल कर फैला रहे सांप्रदायिक हिंसा: रमेश दीक्षित

जिलाधिकारी का यह पोस्‍ट सामने आते ही सैंकड़ों लोगों ने उनकी पोस्‍ट के पक्ष और विरोध में कमेंट करने के साथ ही पोस्‍ट को शेयर करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने फेसबुक पोस्‍ट का स्‍क्रीन शॉट लेकर व्‍हाट्सएप और सोशल मीडिया के दूसरे प्‍लेटफॉर्म पर भी शेयर कर दिया।

यह भी पढ़ें- कासगंज बवाल पर बोले राजबब्‍बर, ध्रुवीकरण की ओर प्रदेश को ले जाने का प्रयास कर रही BJP

विवाद काफी बढ़ता देख पूर्व सैन्‍य अधिकारी रह चुके जिलाधिकारी आर विक्रम सिंह को अपनी प्रोफाइल से पोस्‍ट को हटाना पड़ा। हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी पोस्‍ट तेजी से अब भी वॉयरल हो रही है। इसके साथ ही आज लोग जिलाधिकारी के दूसरे पोस्‍ट के नीचे कमेंट लिखकर भी उक्‍त पोस्‍ट को हटाने पर सवाल कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- कासगंज में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने फूंक दी चार दुकानें व दो बसें

आर विक्रम सिंह
इसी पोस्ट के बाद मचा हंगामा।