आरयू वेब टीम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश पहुंचे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यहां विकास की ऐसी रोशनी फैलाएंगे कि पूरा देश उसकी चमक से जगमगा उठेगा। इस दौरान मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्रियों पर भी तंज कसते हुए कहा कि पूर्व के प्रधानमंत्री इतने व्यस्त रहते थे कि आपके बीच आ नहीं पाते थे, लेकिन मैं ऐसा प्रंधानमंत्री हुं जो आपके पास आए बिना रह नहीं पाता हूं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली में बैठकर विकास का खाका तैयार करने पर विश्वास नहीं करती। हम देशभर के विभिन्न प्रदेशों में जाकर वहां की जरुरत के हिसाब से विकास योजनाएं बनाते हैं और उन्हें क्रियान्वित करते हैं। पहले सरकार दिल्ली से चलती थी अब हम देशभर में घूमकर सरकार चलाने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं किसी भी प्रदेश की योजनाओं के लिए मैं मंत्रियों को हमेशा निर्देश देता हूं कि संबंधित प्रदेश का दौरा करने के बाद ही योजनाओं को अंतिम रूप दें।
मोदी ने कहा कि मुझे कई बार अरुणाचल आने का सौभाग्य मिला है। मुख्यमंत्री रहते हुए और संगठन का काम करते हुए कई बार यहां आना हुआ। पीएम के रूप में आज दूसरी बाद यहां आया हूं। अरूणाचल की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आप सप्ताह भर पूरे हिंदुस्तान का भ्रमण कर आए और अरुणाचल में एक दिन भ्रमण करें तो पूरे हिंदुस्तान में जितनी बार जय हिंद सुनोगे, उससे अधिक बार अरुणाचल में सुनने को मिलेगा। यहां लोगों का अभिवादन भी जय हिंद से होता है। यहां के लोगों के रग-रग में देशभक्ति भरी है।
प्रंधानमंत्री ने कहा कि अरुणाचल में सचिवालय बनने से आम लोगों को सीधे तौर पर फायदा होता है। अगर सभी प्रकार के दफ्तर एक ही कैंपस में होंगे तो लोगों को परेशानी नहीं होगी। अफसर भी आपस में मिलते रहेंगे और उनका तालमेल अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि कभी-कभी अखबारों में देखा है कि काम पूरा हो गया है, लेकिन नेता को समय नहीं और उद्धाटन नहीं हो पाता। हमारी सरकार ने एक नया कल्चर शुरू किया कि आप नेता का इंतजार मत करो। अगर योजना पूरी हो गयी है तो उपयोग शुरू कर दो, जब नेता को समय मिलेगा तब लोकार्पण होता रहेगा।
यह भी पढ़ें- लोगों के उत्साह ने जताया कि कर्नाटक में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू: मोदी
मोदी ने कहा कि अरुणाचल में टूरिज्म बढ़ाने के लिए यहां का कन्वेशन सेंटर काफी मददगार होगा। भारत सरकार भी लोगों को कहेगी कि अरुणाचल में कन्वेशन सेंटर बना है वहां उगते सूरज को देखिए और कांफ्रेंस कीजिए। टूरिज्म का नया नाम कांफ्रेंस टूरिज्म भी हो सकता है। हमारा सपना है कि हर तीन लोकसभा क्षेत्र के बीच एक बड़ा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बन जाए। इसके लिए लगातार प्रयास हो रहा है। स्थानीय विद्यार्थी डॉक्टर बनेंगे तो उन्हें अपने प्रदेश की बीमारियों का भी पता रहेगा और वे बेहतर चिकित्सा सेवा देने में सक्षम भी होंगे।
यह भी पढ़ें- असम: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में बोले मोदी, एक आकर्षक निवेश स्थल है भारत