हवाई बयानबाजी नहीं, मूर्ति तोड़ने वालों पर हो देशद्रोह का मुकदमा: मायावती

मायावती
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। मेरठ में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने को लेकर आज बसपा सुप्रीमो ने दोषियों के खिलाफ देशद्रोह के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मायावती ने केंद्र व राज्‍य सरकारों पर भी हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे तत्वों के विरुद्ध सरकारों द्वारा केवल हवा-हवाई बयानबाजी करने से काम नहीं चलेगा।

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में भाजपा की जीत के बाद गिराई गयी लेनिन की मूर्ति, कई जिलों में हिंसा

मायावती ने कहा कि देश में पिछले कुछ दिनों से राजनैतिक जातीय व धार्मिक द्वेष की भावना से प्रतिमाओं को तोड़ा जा रहा है। उन्‍होंने इसकी आलोचना करने के साथ ही उनके अनुयाइयों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की भी अपील की है। साथ ही कहा कि यह सब गलत व घृणित कार्य अपने देश के लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता व सामाजिक सद्भाव को कमजोर कर रहे हैं, जो देश के हित में बिल्‍कुल नहीं है।

वहीं यूपी के मेरठ में अंबेडकर की तोड़ी गई प्रतिमा का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता व दलितों एवं अन्य कमजोर वर्गों के मसीहा परम-पूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को कुछ जातिवादी व असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध प्रदेश की सरकार कठोर कार्रवाई करे।

यह भी पढ़ें- अब कोलकाता में श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ती की गयी क्षतिग्रस्‍त, कालिख भी पोती

तैनात किए जाएं सुरक्षाकर्मी

इसके साथ ही मायावती ने यह भी मांग की है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में खासकर दलितों एवं अन्य पिछड़े वर्गों में जन्‍में महान सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों की लगी प्रतिमाओं और स्मारकों, पार्को व अन्य स्थलों आदि को भी सुरक्षित रखने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारें विशेष ध्यान दें। जब तक स्थिति सामान्‍य नहीं हो जाती तब ऐसे स्‍थानों पर सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात करें।

इसके अलावा देश में जो भी जातिवादी व असामाजिक तत्व ऐसा घृणित कार्य कर समाज में आपसी सद्भाव व सौहार्द को बिगाड़ने में लगे है तो उनके विरुद्ध बिना कोई देरी किए देशद्रोह के कानून के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जाए।

यह भी पढ़ें- शासन-प्रशासन की लापरवाही से लगी इको गार्डेन में भीषण आग: मायावती

वहीं मोदी सरकार और योगी सरकार पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि ऐसे तत्वों के विरुद्ध केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा केवल हवा-हवाई बयानबाजी करने से काम नहीं चलेगा। बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकारों ने ऐसे तत्वों के विरुद्ध समय से सख्त व कठोर कानूनी कार्यवाही नहीं करती है, तो फिर इससे जनता को यह साफतौर से स्पष्ट हो जाएगा कि यह घृणित कार्य देश में बीजेपी व आरएसएस के षड़यन्त्र के तहत कराया जा रहा है जो आगे चलकर इनको काफी भारी भी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- शरारती तत्‍वों ने राजधानी के चौराहे पर लगी बुद्ध प्रतिमा तोड़ी, तनाव

अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकारों को नसीहत देते हुए बसपा मुखिया ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए खोखली बातें ना करें, बल्कि उनके मान-सम्मान, तरक्की व सुरक्षा का हर स्तर पर पूरी ईमानदारी से ध्यान रखें। इन सब मामलों में देश की खासकर दलित एवं अन्य कमजोर तबकों की महिलाओं के हितों का विशेष ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें- मायावती का कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर योगी सरकार पर हमला, कहा सूबे में मचा है जंगलराज