आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बंथरा इलाके के कुरौनी गांव में आज दोपहर ननद-भाभी ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिलने की वजह से अब पुलिस डबल सुसाइड की वजह तलाश कर रही है।
घर मेें थी दोनों अकेल, बच्चे गए थे खेलने
बताया जा रहा है कि कुरौनी गांव में रामहित मां-बाप छोटी बहन, तीन बच्चों व पत्नी पुष्पा,(30) साथ रहता है। आज दोपहर रामहित व उसके मां-बाप घर में नहीं थे, जबकि तीनों बच्चे बाहर खेलने गए थे। घर में पुष्पा और उसकी 21 वर्षीय ननद आरती थी।
अपरान्ह करीब चार बजे रामहित की बेटी गुलशन खेलकर वापस लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने रोशनदान से घर में झांका तो अंदर मां का शव फंदे से लटकता देख उसकी चीख निकल गई।
घटनास्थल से पुलिस को नहीं मिला कोई क्लू
ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुसी तो अंदर दूसरे कमरे में आरती का शव भी फंदे से लटक रहा था। काफी खोजबीन करने के बाद भी पुलिस को ऐसा कोई क्लू नहीं मिला है, जिससे घटना की वजह स्पष्ट हो सके।
दूसरी ओर एक ही घर में दो आत्महत्याओं की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई। बंथरा पुलिस के अनुसार रामहित का परिवार काफी गरीब है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। इसके साथ ही मृतकों के परिजन भी घटना की वजह बता नहीं पा रहे। पुलिस प्रेम संबंध, आर्थिक तंगी व मनमुटाव समेत अन्य बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है।