डिजिटल पेमेंट से अब पेट्रोल-डीजल के साथ ही बहुत कुछ मिलेगा सस्‍ता

arun jaitley

आयू वेब टीम।

कैश की कमी से जूझ रही जनता के लिए आज मोदी सरकार ने कुछ राहत भरे फैसले लिए। नोटबंदी के एक महीने बाद भी स्थिति संभलती नहीं देख वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने डिजिटल पेमेंट करने वालों को राहत पहुंचाने के लिए नई दिल्‍ली में मीडिया के सामने कई बड़ी घोषणाएं की है।

आइयें जानते है डिजिटल पेमेंट के नए फायदों को –

  • डिजिटल पेमेंट करने वालों को पेट्रोल डीजल 0.7 प्रतिशत सस्‍ता मिलेगा।
  • ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करवाने वालों को दस लाख रुपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर का लाभ दिया जाएगा।
  • देश भर के एक लाख गांवों में दो पॉइंट ऑफ सेल मशीने लगाई जाएंगी। पीओएस दस हजार तक की आबादी वालें गांव में सरकारी फंड से लगेंगी। इसमें खासकर ऐग्रिकल्‍चर क्रेडिट सोसायटी के साथ ही सहकारी संस्‍थाओं को डिस्‍ट्रब्‍यूशन के लिए चुना जाएगा।
  • रिटायरमेंट रूम और रेल कैटरिंग जैसी सुविधाओं के लिए डिजिटल पेमेंट करने पर पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी।
  • उपनगरीय रेलवे नेटवर्क में डिजिटल मोड से मासिक कार्ड बनवाने वाले लोगों को भी आधा प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसकी शुरूआत एक जनवरी 2017 से मुम्‍बई से होगी।
  • नाबार्ड के जरिेए क्षेत्रीय ग्रामीण और सहकारी बैंक चार करोड़ 32 लाख किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को रूपे कार्ड दिया जाएगा।
  • पब्लिक सेक्टर इंश्योरेंस कंपनियों के कस्टमर पोर्टल से ऑनलाइन प्रीमियम जमा करने के साथ ही नई पॉलिसी लेने वालों को दस प्रतिशत डिस्‍काउंट दिया जाएगा। जनरल इंश्योरेंस पर दस और लाइफ इंश्योरेंस पर आठ प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
  • टोल प्लाजा और नैशनल हाईवेज में फास्ट टैग और आरएफआईडी कार्ड से पेमेंट करने पर दस प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • पीएसयू बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि माइक्रो, एटीएम, पीओएस टर्मिनल और मोबाइल पीओएस का किराया 100 रुपये से ज्‍यादा न होने पाएं।
  • दो हजार रुपये तक के सभी डिजिटल पेमेंट पर सर्विस टैक्‍स नहीं लिया जाएगा।