फिलहाल नहीं आएंगे 1000 रुपये के नए नोट: शक्तिकांत दास

Shaktikant das

आरयू ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली। अगर आप हजार रुपये के नए नोट देखने की लिए तैयार बैठे है तो आपके लिए निराशा वाली एक खबर है। वित्‍त मंत्रालय ने आज साफ कर दिया कि फिलहाल हजार रुपये के नए नोट छापने की उनकी कोई योजना नहीं है।

वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है कि सरकार का पूरा ध्यान नोटबंदी के बाद देश में उत्पन्न हुए नकदी संकट को दूर करने के लिए 500 रुपये के नोटों की छपाई और उसकी आपूर्ति पर लगा हुआ है। फिलहाल 1000 रुपये के नये नोट लाने की कोई योजना नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश के एटीएम से नकदी की निकासी में आ रही परेशानियों के मद्देनजर भी सरकार ध्‍यान दे रही है। सही मायने में कुछ लोग जरूरत के हिसाब से निकासी कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जरूरत से कहीं अधिक निकासी कर ले रहे हैं। इस कारण नकदी की निकासी में परेशानी आ रही है।

बुधवार को आर्थिक मामलों के सचिव का यह बयान उस समय आया, जब मीडिया में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि नोटबंदी के दौरान कालेधन पर अंकुश लगाने और नकली नोटों की आपूर्ति को रोकने के लिए सरकार की ओर 1000 रुपये के पुराने नोट के प्रचलन को बंद करने के बाद दोबारा 1000 रुपये के नोट को लाने की तैयारी की जा रही है।

मीडिया में आ रही खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि सरकार की ओर से 1000 रुपये के जिस नोट को लाने की तैयारी की जा रही है, उसका रंग-रूप 500 रुपये के नये नोट जैसा ही है। शक्तिकांत दास के बयान के बाद तमाम दावों पर फिलहाल विराम लग गया।