आरयू ब्यूरो
लखनऊ। मौसम खराब होने की वजह से आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर बहराइच में लैंड नहीं कर पाया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर वापस लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट लौट आया।
प्रधानमंत्री ने मोबाइल के माध्यम से एयरपोर्ट से ही बहराइच में जुटी जनता को संबोधित करते हुए कहा मौसम खराब होने की वजह से आप तक पहुंच नहीं पाया इसके लिए आपसे मांफी मांगता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देश को काले धन से छुटकारा दिलाने में लगे हुए हैं। इस समय कालाधन रखने वाले बहुत से लोग पकड़े जा रहे हैं। उन पर आगे भी शिकंजा कसता रहेगा। यह गरीबों की सरकार है।
कालाधन रखने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। विरोधियों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कालेधन का विरोध कर रहे है जबकि सपा बसपा इस अभियान का ही विरोध कर रही है। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था का मसला भी उठाया।
केशव मौर्या ने कहा, सपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे अधिकारी
बहराइच में परिवर्तन यात्रा रैली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर बहराइच में नहीं उतर पाने की जांच होगी। इस समय अधिकारी सपा कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे है। कहीं से भी शासन-प्रशासन के अधिकारियों का सहयोग नहीं मिल रहा है।