आरयू वेब टीम।
शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढ़ग से पूरा हुआ। इस बार वोटिंग का प्रतिशत पिछली बार से कुछ कम रहा। पिछली बार (साल 2013) में जहां 71.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं आज कुल 70 प्रतिशत वोट ही डाले गए। आज 2600 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होने के बाद इसका परिणाम 15 मई को आएगा।
कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हुआ। मतदान शाम छह बजे तक चला। सुबह नौ बजे तक हालांकि वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। वहीं बाद में तीन बजे तक करीब 56 प्रतिशत लोग अपने मतों का इस्तेमाल कर चुके थे। जबकि 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं बाद में रफ्तार पकड़ते हुए मतदान का प्रतिशत दोपहर एक बजे तक 36.90 तक पहुंचा।
चुनाव में कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस की साख दांव पर लगी हुई है। राजनीतिक दलों ने यहां जमकर प्रचार किया है। अधिकतर ऑपिनियन पोल और सर्वे में यह कहा गया है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच पर कांटे का मुकाबला है, जबकि एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस यहां पर किंग मेकर की भूमिका निभा सकती है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 12 मई को होगा मतदान 15 को आएंगे नतीजे
मतदान के लिए करीब 55,600 पोलिंग बूथ बनाए गए। राज्य में 5.07 करोड़ मतदाता है, जिनमें से 2.62 करोड़ पुरुष और 2.5 करोड़ महिलाएं हैं। 18 से 19 आयु समूह के नए मतदाताओं की संख्या 15,42,000 है।
एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर सुबह सात बजे एक चरण में मतदान शुरू हो गया। इनमें से 36 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) और 15 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं।
वहीं बेंगलुरू के राजा राजेश्वरी नगर में बड़ी संख्या में एक अपार्टमेंट मिले फर्जी मतदाता पहचान पत्रों के मिलने के कारण यहां मतदान रोक दिया गया है। इस सीट पर अब 28 मई को मतदान कराया जाएगा। साथ ही भाजपा उम्मीदवार बीएन विजय कुमार के निधन की वजह से जयनगर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: घोषणापत्र जारी कर राहुल ने कहा यह है आम लोगों के मन की बात
इनके अलावा 12002 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं जहां साढे तीन लाख मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है। मतदान के लिए विस्तृत सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। मतों की गिनती 15 मई को होगी।
जाने किसने कहां किया मतदान
पूर्व पीएम और जेडीएस चीफ एचडी देवगौड़ा ने हसन जिले के होलेनारासिपुरा टाउन के बूथ नं-244 पर मतदान किया। वहीं केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने पुत्तुर में, बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने शिमोगा के शिकारपुर में, कनकपुर में श्री श्री रविशंकर ने, बेंगलुरू के इंदिरानगर में पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने मतदान किया।
पीएम ने मतदान के लिए की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सुबह ही कर्नाटक के मतदाताओं से बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘कर्नाटक के अपने भाई-बहनों से बड़ी संख्या में मताधिकार का इस्तेमाल करने का अनुरोध करता हूं।
Urging my sisters and brothers of Karnataka to vote in large numbers today. I would particularly like to call upon young voters to vote and enrich this festival of democracy with their participation.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2018