आरयू ब्यूरो,
वाराणसी। यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में घायलों से मिलने आज काशी में अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों और उनके परिवारजनों से मिलकर हादस के लिए दुख व्यक्त किया। साथ ही निरीक्षण करने घटनास्थल पर भी गए। इस दौरान उनके निशाने पर प्रदेश की योगी सरकार रही। राजब्बर ने हादसे का जिम्मेदार योगी सरकार को ठहराते हुए कहा कि यह सरकार की लापरवाही का नतीजा है।
वहीं मुआवजे की राशी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए देकर योगी सरकार ने मौत के साथ सौदा किया है। राजबब्बर ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख मुआवजे की जगह 50-50 लाख मुआवजे की मांग की है।
भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए राजबब्बर ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि सरकार 2019 लोकसभा चुनाव से पहले इन कामों को पूरा कराना चाहती थी। समय कम होने के कारण अधिकारी दबाव में काम कर रहे थे, जिसकी वजह से सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई। सुरक्षा मानकों की अनदेखी की वजह से यह हादसा हुआ है।
कार्रवाई अधिकारियों के साथ ही विभाग के मंत्रियों पर भी होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्रियों को भी सस्पेंड किया जाना चाहिए। इस हादसे में जितनी जिम्मेदारी अधिकारियों की है, उतनी ही जिम्मेदारी मंत्रियों की भी है, इसलिए दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के संसदीय क्षेत्र में लापरवाही के चलते इतना बड़ा हादसा हो जाता है, लेकिन वो जश्न मना रहे होते हैं, और कर्नाटक में सरकार बनाने की जुगत में व्यस्त हैं।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निर्माणाधीन फ़्लाईओवर हादसे के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुँचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राज बब्बर, सांसद श्री संजय सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री अजय कुमार लल्लू और पूर्व विधायक अजय राय pic.twitter.com/QfAPM4P5VJ
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 16, 2018
यह भी पढ़ें- फ्लाईओवर हादसा: योगी सरकार पर बरसी मायावती, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने से हो रही गंभीर घटनाएं
घटना की वजह से मन भारी है – ये कहकर बीजेपी के लोग सामान्य हो गए । लेकिन घटनास्थल के दृश्य इतने हृदय विदारक हैं कि व्यक्ति हफ्तों-महीनों सामान्य न हो पाए । मन भारी है वाले जुमले से आगे बढ़कर पीड़ित परिवारों का मुआवज़ा बढाइये सरकार । pic.twitter.com/46UTmDP3SW
— Raj Babbar (@RajBabbar23) May 16, 2018