आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर आज देशभर के साथ ही सूबे की राजधानी लखनऊ में भी कांग्रेसियों ने कई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित सर्वधर्म पाठ कार्यक्रम में गीता, कुरान और बाईबिल का पाठ करने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश की एकता-अखण्डता के लिए अपनी जान देते हुए देश के गौरव को सर्वोपरि रखा। साथ ही देश को आगे बढ़ाने और मजबूत बनाने के संकल्प के साथ एक तरफ जहां पंचायतराज का उद्घोष करके गांव, गरीब, किसान को मजबूत करने का उन्होंने काम किया।
वहीं दूसरी तरफ सूचना-तकनीकी का सूत्रपात कर भारत को दुनिया में शिखर पर भी पहुंचाया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि आज दुनिया में भारत सूचना-तकनीक में शिखर पर पहुंचा है वह राजीव गांधी की देन है। उन्होंने ने ही देश में कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत करते हुए डिजिटल इंडिया की नींव रखी थी।
सूचना क्रांति की बात करते हुए राजबब्बर भाजपा पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि आज कुछ लेाग सूचना-तकनीक को डिजिटल कहकर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, ख्याति पाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि सिर्फ डिजिटल के नाम पर पहचान नहीं बनने वाली है। युवाओं को ईमानदारी के साथ रोजगार और किसानों को उनका हक देना होगा। समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर भी चलना होगा।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक की जीत पर लखनऊ में भी कांग्रेसियों ने मनाया जश्न
इस दौरान पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, अम्मार रिजवी, विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व सांसद सुरेन्द्र प्रकाश गोयल, पूर्व मंत्री राजबहादुर, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक फजले मसूद, सतीश अजमानी, प्रेमा अवस्थी, अनुसुइया शर्मा, अरुण प्रकाश सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, हनुमान त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान, प्रमोद सिंह, प्रमोद पाण्डेय सेवादल, अमरनाथ अग्रवाल, रामेश श्रीवास्तव, पूर्व आईएएस अनीस अंसारी, सत्यदेव सिंह, एसजेएस मक्कड़, सिद्धीश्री, आयाज खान ‘अच्छू’, अभिमन्यु सिंह, गौरव चौधरी, अमित त्यागी, रमेश मिश्रा समेत कांग्रेस के अन्य नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें- वंशवाद चलाने वाले शाह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा पहले अपने गिरेबान में झांके