उल्‍टी गिनती वाले बयान पर महेंद्र पाण्‍डेय का पलटवार, दिन में सपना न देखें मायावती

मायावती का सपना
डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय। (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उपचुनाव में मिली भाजपा की हार को बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा भाजपा सरकार की उल्‍टी गिनती बताने पर बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र पाण्‍डेय ने पलटवार किया है। प्रेस कांफ्रेंस में मायावती के शनिवार को दिए इस बयान के जवाब में कुछ घंटे बाद ही प्रदेश अध्‍यक्ष ने मायावती पर जवाबी निशाना साधते हुए कहा कि जिसकी उल्टी-सीधी सभी तरह की गिनती जनता पहले ही खत्म कर चुकी है वह अब उल्टी गिनती की बात कर रहीं हैं।

यह भी पढ़ें- मेधावियों को सम्‍मानित कर बोले योगी, तनाव में रहकर नहीं पाया जा सकता लक्ष्य

प्रदेश अध्‍यक्ष ने बसपा और मायावती की प्रदेश में स्थिति की बात करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने मायावती को गिनती गिनने का कष्ट ही नहीं दिया। यहां तक कि कांशीराम जी के बहुजन मिशन से प्रारंभ हुई बसपा को कमीशन वाली बसपा बनाने वाली मायावती खुद तो चुनाव मैदान में उतरने का साहस न जुटा सकी अलबत्ता वह दलितों का शोषण करने वालों के समर्थन में जरूर खड़ी हो गई है।

यह भी पढ़ें- BJP भी पहुंची निर्वाचन आयोग, EVM खराब होने की कि शिकायत, दोबार मतदान की रखी मांग

कैराना और नूरपुर की हार पर महेंद्र पाण्‍डेय बोले कि चुनौतीपूर्ण समीकरणों के बीच एक उपचुनाव क्या जीत लिया बसपा सुप्रीमो दिवास्वप्न देखने लगी। मायावती दिन में सपने देखना बंद करें। उन्‍होंने तर्क देते हुए आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत के अस्सी फीसदी भू-भाग पर जनता की सेवा कर रही है। जबकि बसपा सुप्रीमो प्रदेश में ही अपने अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।

बसपा सुप्रीमो का पूरा बयान जानने के लिए यहां क्लिक करें- बंगला छोड़ने से पहले मायावती ने मीडिया को दिखाया कोना-कोना, खोले ये राज

अपने बयान में मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए महेंद्र पाण्‍डेय ने कहा कि मिशन को कमीशन में बदलकर दलितों के वोटों का सौदा करके मायावती ने दलितों-वंचितों के भरोसे को न सिर्फ चकनाचूर किया बल्कि यही कारण है कि मायावती की समाप्त हुई गिनती फिर शुरू होने वाली नहीं है।

यह भी पढ़ें- बिगड़ी योगी के इस मंत्री की हालत, लोहिया अस्‍पताल में भर्ती