टैगोर-गोखले, महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दे PM मोदी ने कहा, हमें सिखाया राष्ट्र व संस्कृति पर गर्व करना

रवींद्रनाथ गोपाल कृष्ण महाराणा

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रवींद्रनाथ टैगोर, गोपाल कृष्ण गोखले और महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने टैगोर को याद करते हुए कहा कि वह लाखों लोगों को विचार और कार्य के लिए प्रेरित करते हैं। मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले और बहादुर मेवाड़ राजा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर भी श्रद्धांजलि दी।

रविंद्रनाथ टैगोर को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं गुरुदेव टैगोर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। अपने विचारों और कार्यों से वे लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने हमें अपने राष्ट्र, संस्कृति पर गर्व करना सिखाया।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्रियों से बोले PM मोदी, कोरोना की चुनौती टली नहीं, अलर्ट रहने की जरूरत, पेट्रोल-डीजल पर टैक्‍स कटौती की भी कही बात

उन्होंने शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण पर जोर दिया। हम भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” एक कवि, नाटककार, संगीतकार, दार्शनिक और लघु कथा लेखक, टैगोर को 1913 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

वहीं गोपाल कृष्ण गोखले को श्रद्धांजलि देते हुए, प्रधान मंत्री ने कहा, “हमारे स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अविस्मरणीय है। लोकतांत्रिक सिद्धांतों और सामाजिक सशक्तिकरण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता हमें प्रेरित करती रहती है।” मोदी ने कहा कि महाराणा प्रताप वीरता के पर्याय हैं। उन्होंने कहा कि उनके साहस और संघर्ष की कहानी हमेशा लोगों को प्रेरित करेगी

यह भी पढ़ें- बोले प्रधानमंत्री मोदी, हम देश की एकता व अखंडता के साथ नहीं कर सकते किसी तरह का समझौता