आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्ताधारी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपने चुनाव चिंह का जिक्र करते हुए कहा की आखिरकार प्रदेश सरकार ने भी मान लिया है कि प्रदूषित राजनीतिक पर्यावरण को सुधारने के लिए साइकिल ही काम आएगी।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट कर यूपी पुलिस के द्वारा साझा की गई खबर ‘सायकिल चलाएं, पर्यावरण बचाएं’ को शेयर करते हुए कहा कि आखिरकार आज प्रदेश की सरकार ने भी मान लिया है कि ‘साइकिल’ पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अब तक तो प्रदेश की जनता भी ये जान गयी है कि आज के प्रदूषित राजनीतिक पर्यावरण को सुधारने के लिए कल साइकिल ही काम आयेगी। आइए ‘साइकिल’ को अपनाकर पर्यावरण दिवस को सफल बनाएं!
आख़िरकार आज प्रदेश की सरकार ने भी मान लिया है कि ‘साइकिल’ पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. अब तक तो प्रदेश की जनता भी ये जान गयी है कि आज के प्रदूषित राजनीतिक पर्यावरण को सुधारने के लिए कल साइकिल ही काम आयेगी. आइए ‘साइकिल’ को अपनाकर पर्यावरण दिवस को सफल बनाएं! https://t.co/rmvXbKxRsu
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 5, 2018
इतना ही नहीं मंगलवार सुबह भी अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय से इमामबड़ा तक साइकिलिंग की। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा उनके बच्चे भी साथ थे। रास्ते में अखिलेश ने हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया।
बता दें के अखिलश यादव पहले भी कई मौकों पर अपने चुनाव चिंह को लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए काफी फायदे मंद बता चुके हैं। वहीं अपनी सरकार के दौरान उन्होंने सड़कों के किनारे साइकिल ट्रैक का निर्माण भी कराया, जिससे साइकिल चलाने वालों को सुविधा होने के साथ ही पर्यावरण का संरक्षण व इंधन की बचत की जा सके।
वहीं आज कल खुद अखिलेश यादव भी मॉर्निंग वॉक पर साइक्लिंग करते दिखते हैं। सपा मुखिया ने रिवर फ्रंट पर साइक्लिंग के दौरान अपनी फोटों भी ट्वीटर पर शेयर की है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने मॉर्निंग वॉक के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके रिवर फ्रंट पर साइकिल चलाने और वॉक करने से सपाई स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि इनकी उम्र तो कम है लेकिन पेट बड़ा है, जिसका मतलब है कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने मारी बाजी, योगी सरकार से पहले बांटा मेधावियों को लैपटॉप