आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने आज कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन टूटने को लेकर भाजपा पर निशाना साधने के साथ ही उसे अवसरवादिता करार दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब जवानों के सिर काट कर ले गए तब बीजेपी ने समर्थन वापस नहीं लिया। अब लोकसभा चुनाव में लोगों को ठगने के लिए बीजेपी ने ऐसा किया है।
आजम खान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव तक बीजेपी को साथ रहना चाहिए था, समर्थन वापसी का यह समय ठीक नहीं था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाइयों ने तीन वर्ष तक कश्मीर में खूब मौज मनाई है। कटाक्ष करते हुए आजम ने कहा कि अब जब लोकसभा चुनाव में मात्र कुछ महीने ही बचे हैं, तो लोगों को ठगने के लिए उन्हें देशभक्ति की याद आ गई और समर्थन वापस ले लिया।
इतना ही नहीं उन्होंने शहीद औरंगज़ेब के घर आर्मी चीफ के दौरे पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बार्डर पर रोज सैनिक मारे जाते है, लेकिन आर्मी चीफ तो क्या सेना का कोई छोटा अफसर भी उनके घर नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि हम इसे क्या कहें औरंगजेब का सम्मान या बाकी शहीदों का अपमान। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आर्मी चीफ और किसी शहीद जवान के यहां क्यों नहीं गए उन्हें बताना चाहिए।
मालूम हो कि मंगलवार को बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर सरकार गिर गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को इस्तीफा देना पड़ा।
यह भी पढ़ें- आजम ने कहा, बादशाह अंबानी-अडानी का सोच रहे फायदा