आरयू स्टेट डेस्क।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शनिवार को रिक्शाचालकों मेंं ई-रिक्शा बांटने पहुंचे सपा के सबसे ताकतवर मंत्री और फायर ब्रांड नेता आजम खान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा। कहा कि देश का बादशाह सिर्फ अंबानी, अडानी जैसे लोगों का फायदा सोच रहा है।
नोट बैन पर आजम बोले कि पूंजीपतियों और भाजपा के नेताओं को महीनों पहले ही इसकी जानकारी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपना-अपना काला धन सफेद कर लिया। जबकि आम जनता भारी दिक्कतों के दौर से गुजर रही है।
कई शहरों से कार्यक्रम में शामिल होने आये सपाईयों और इलाहाबाद के साथ ही मीरजापुर और प्रतापगढ़ से ई-रिक्शा लेने पहुंचे चालकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हल्की बातें करने के बात भी अमेरिका में डोनॉल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुन लिया गया है। इसके बाद अब लोग अमेरिकी ही इसका विरोध भी कर रहे है। ट्रंप की मंशा को ही सबकी मंशा नहीं समझा जा सकता। ऐसा हो जाए तो चुनाव का मतलब ही खत्म हो जाए। आजम के इस बयान को लोग पीएम मोदी से जोड़कर देख रहे है। इसके अलावा ताकतवर मंत्री ने पीएम की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा कि यह देश का कैसा बादशाह हैं जो गाय और गंगा के नाम पर अपनी ही जनता को लड़वाता है।
आजम के भाषण के दौरान पूरी यूनिवर्सिटी तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रही थी। अपने भाषण के बाद आजम ने रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा बांटा। जिसे पाने के बाद हाड़तोड़ मेहनत करने वाले कई चालकों की आंख में आंसू आ गए। लाभार्थियों ने ई-रिक्शे देने के लिए आजम खान के साथ ही समाजवादी पार्टी को धन्यवाद दिया।