आरयू ब्यूरो
कानपुर। कानपुर के पुखरायां में पिछले महीने हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना को लोग भूले भी नहीं थे कि आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक दूसरा ट्रेन हादसा हो गया। कानपुर देहात के रूरा के पास अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस(12988) के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतरने के साथ ही उसमे से दो बोगी एक पुल से नीचे नहर में गिर गई है।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 62 यात्री घायल हो गए है। घायलों में आठ लोगों की हालत चिंताजनक बनी है। हालांकि इस आंकड़े में बढोतरी तय मानी जा रही है।
दूसरी ओर आईजी कानपुर के दो यात्रियों की मौत की पुष्टि के घंटों बाद रेलवे के अधिकारियों ने दावा किया है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
गनीमत यह रही कि आम दिनों की अपेक्षा हादसे के समय ट्रेन में यात्रियों की संख्या काफी कम थी, नहीं तो हादसे में सैकड़ो लोगो के घायल होने के साथ ही बड़ी संख्या में जाने जा सकती थी। घायलों का इलाज कानपुर के हैलेट के साथ अन्य अस्पतालों में चल रहा है।
राहत और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंचकर अपना काम कर रही है। इस हादसे से दिल्ली-हावड़ा रूट ठप हो गया है। जिसके बाद से करीब दो दर्जन ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई हैं, साथ ही रेलवे ने अब तक दो ट्रेने रद्द कर दी है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मीडिया को बताया कि वह हादसे पर लगातार नजर बनाए हैंं। राहत और बचाव दल की टीमें अपना काम कर रही। घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्थ की जा रही है। रेलवे के आलाधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दे दिए गए है। साथ ही हादसे की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।