पूर्व IAS अधिकारी अनिल बैजल बने दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल

delhi gavornar

आरयू वेब टीम। आज पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल बैजल को दिल्‍ली का उप राज्‍यपाल घोषित कर दिया गया। इस अहम पद पर मोदी सरकार ने अनिल बैजल का नाम राष्‍ट्रपति को भेजा था। जिसपर राष्‍ट्रपति ने अपनी मोहर लगा दी है। इससे पहले नजीब जंग का इस्‍तीफा मंजूर कर लिया गया था।

1969 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल बैजल 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर्ड हुए थे। करीब 70 वर्षीय अनिल बैजल अटल जी के समय में गृह सचिव रह चुके हैं।

केन्‍द्र में कांग्रेस की सरकार के समय श्री बैजल ने जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी विकास मिशन में भी अहम भूमिका निभाई थी। वह दिल्‍ली विकास प्राधिकरण के वीसी भी रह चुके है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल नजीब ने एकाएक अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था। नजीब जंग का दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल से मतभेद जगजाहिर था।

हालांकि श्री जंग ने अपने इस्‍तीफे के लिए अब तक किसी को दोषी नहीं ठहराया। उनके इस्‍तीफे के बाद दिल्‍ली के सीएम ने उन्‍हें भविष्‍य के लिए बधाई दी थी।