शीला दीक्षित के बयान पर केजरीवाल का चैलेंज, मोदी सरकार में एक साल सरकार चलाकर दिखाएं

केजरीवाल का चैलेंज
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के एक बयान को लेकर उन पर हमला किया है। साथ ही चैलेंज करते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में एक साल सरकार चलाकर दिखाएं। दरअसल दिल्ली सरकार को काम नहीं करने देने के उपराज्यपाल पर लगाए गए आप नेताओं के आरोपों को शिला दीक्षित द्वारा अपनी नाकामी छुपाने का बहाना बताया था। जिसके जवाब में केजरीवाल ने आज उन्‍हें सोशल मीडिया के माध्‍यम से चैलेंज किया है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा शीला जी, आपके टाइम जनता पानी और बिजली बिलों से रो दी थी। सरकारी स्कूलों अस्पतालों का बुरा हाल था। प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस बढ़ाते थे। हमने ये सब ठीक किया। आपके समय दस साल केंद्र में आपकी अपनी सरकार, अपने एलजी थे। ‘मैं चैलेंज करता हूं एक साल मोदी राज में दिल्ली चला के दिखा दो।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव को लेकर केजरीवाल ने कहा, नतीजे दिखाते जनता में मोदी सरकार के प्रति गुस्‍सा

वहीं पूर्ण राज्य की मांग को लेकर केंद्र सरकार के साथ टकराव के आरोप के जवाब में केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में पुदुचेरी का उदाहरण देते हुए कहा, ‘कृपया आप पुदुचेरी के अपने मुख्यमंत्री से बात कर यह ज्ञान उन्हें भी दीजिए।

बता दें कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की केजरीवाल की मांग पर शीला दीक्षित ने एक बयान में कहा था कि दिल्ली केंद्र द्वारा आंशिक रूप से शासित होने वाला एक केंद्र शासित क्षेत्र है, जिसमें दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना होता है। उन्‍होंने 15 साल के उनके कार्यकाल में केंद्र के साथ ऐसा कोई टकराव नहीं होने का उदाहरण भी दिया। उन्‍होंने कहा ‘काम नहीं करने का यह कोई बहाना नहीं है। जनता बेहतर सरकार चाहती है, शिकायतें नहीं।

यह भी पढ़ें- अपने मंत्री के घर CBI की रेड से खफा केजरीवाल ने बोला मोदी सरकार पर हमला