आरयू वेब टीम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में जनसभा के दौरान ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मां माटी मानुष’ के नारे का असली चेहरा सभी को दिखना चाहिए। यहां ‘विरोधियों का कत्ल’ करने वाला सिंडीकेट काम कर रहा है। इस सिंडीकेट की इजाजत के बिना पश्चिम बंगाल में कुछ भी नहीं हो सकता। यहां तक कि यहां ‘पूजा’ करना भी मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा यह सिंडीकेट सिर्फ वोटबैंक की खातिर बनाया गया है, और सत्ता में बने रहने के लिए उसका इस्तेमाल हो रहा है। साथ ही यह भी कहा कि किसानों के लिए हमने इतना बड़ा फैसला किया है कि आज तृणमूल को भी इस सभा में हमारा स्वागत करने के लिए झंडे लगाने पड़े और उनको अपनी तस्वीर लगानी पडी ये भाजपा की नहीं हमारे किसानों की विजय है।
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा किसानों के लिए बहा रहें हैं घड़ियाली आंसू
मोदी ने कहा कि मेरी सरकार आपकी सरकार है, यह किसानों की सरकार है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में काम कर रही है। मोदी ने कहा कि उच्च गुणवत्ता के बीज मुहैया कराने से लेकर विपणन के अवसर पैदा करने तक हमारी सरकार ने किसानों के लिए बहुत काम किया है , उपज को सुरक्षित रखने के लिए भंडारण सुविधा बढ़ाने की जरूरत है। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने किसानों को डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देने का निर्णय ले लिया है।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि मैं बंगाल की जनता को धन्यवाद देता हूं कि यहां हुए पंचायत चुनावों में हिंसा और आंतक का माहौल होने के बाद भी जनता ने भाजपा को समर्थन दिया। राज्य में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस सरकार पर किसानों के लिए काम करने का दबाव डालते हुए, मोदी ने कहा आशा करता हूं कि पश्चिम बंगाल सरकार किसानों के लिए बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।