आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 जुलाई को आजमगढ़ में शिलान्यास किए जाने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा।
सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया उनके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 11 जुलाई को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आजमगढ़ जायेंगे और पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर समीक्षा करेंगे।
विपक्षी दलों ने की तुष्टीकरण की राजनीत
वहीं पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों ने पूर्वांचल की जनता को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। सपा-बसपा-कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद, वंशवाद के प्रोत्साहन के साथ तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे थे। सरकारें तात्कालिक राजनीतिक स्वार्थो में राष्ट्र विरोधी निर्णयों से भी नहीं चूक रही थी।
यह भी पढ़ें- 22 महीने में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनवा दो मान जाएंगे कि आप हो फारवर्ड: अखिलेश
नवयुवकों को रोजगार के लिए नहीं जाना होगा बाहर
अब देश के सबसे बड़े पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पूरा इलाका मुख्य धारा में आ जाएगा और वहां के किसानों व गरीब जनता की खुशहाली का रास्ता आसान होगा। साथ ही इलाके में उद्योग-धंधों को भी बढ़ावा मिलेगा जिसके चलते स्थानीय नवयुवकों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा।
यह भी पढ़ें- योगी की चेतावनी, काम करें वरना मतदाता देंगे कुर्सी से हटा