आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। ग्रेटर नोएडा (ग्रेनो) के शहबेरी में छह मंजिला दो अपार्टमेंट गिरने से हुई नौ लोगों की मौत के मामले में योगी सरकार पर विपक्षी दलों का हमला जारी है। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही हादसे की जांच करने के तरीके पर ही सवाल उठाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग करने के अलाव बिल्डर से भाजपा नेताओं से सांठ-गांठ के भी आरोप लगाएं हैं।
यह भी पढ़ें- ग्रेनो में दो अवैध इमारत गिरने से आठ की मौत, बिल्डर सहित चार गिरफ्तार, जांच के आदेश
आप के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि हादसे के आरोपित बिल्डर सोनू पाठक के बीजेपी के कई बड़े नेताओं से रिश्ते हैं। जिसके चलते हादसे की जांच उच्च स्तरीय कराया जाना जरूरी है। साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा भी दिया जाए।
वहीं अपने एक बयान में आम आदमी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने हादसे की वजह बड़े भ्रष्टाचार को बताते हुए कहा कि बिना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों की मिलीभगत के छह मंजिला इमारत अवैध रूप से नहीं बन सकती। इस बात को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटना ग्रेटर नोएडा समेत उत्तर प्रदेश में कहीं भी न हो।