आरयू वेब टीम।
इस साल रिलीज हो चुकी बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘संजू’ को लेकर एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। संजय दत्त के जीवन पर बनी इस फिल्म में उनके रिश्ते अंडरवर्ल्ड से भी दिखाए गए हैं, जिसके कारण से ये फिल्म रिलीज के बाद विवादों में फंसती नजर आ रही है। जेल में बंद अबू सलेम ने फिल्म के मेकर्स को नोटिस भेजा है।
नोटिस में अबू सलेम का कहना है कि वो असल जिंदगी में संजय दत्त से कभी नहीं मिला। न्यूज एजेंसी एएनआइ में आई खबर के अनुसार, अबू सलेम ने नोटिस में लिखा है कि फिल्म में उसके बारे में गलत इंफॉर्मेशन दिखाई गई है। इसलिए मेकर्स को 15 दिन के अंदर उससे माफी मांगनी होगी नहीं तो वो उनके ऊपर मानहानि का केस कर देगा।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने योगी से मुलाकात कर फिल्म निर्माण पर की चर्चा
मालूम हो कि अबू सलेम ने फिल्म में उस दृश्य को लेकर आपत्ति जताई है, जिसमें रणबीर कपूर (जो संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं) यह कहते हैं कि उन्हें हथियारों की सप्लाई सलेम से जुड़े कुछ लोगों ने की थी। सलेम के अनुसार, उनका कोई भी साथी इस प्रकार से हथियार और गोला बारूद की सप्लाई नहीं करता है। इसी सीन को लेकर अबू सलेम ने ये नोटिस मेकर्स को भिजवाया है।
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के अनुसार यह फिल्म देश भर में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इतने स्क्रीन नंबरों के साथ यह इस साल ‘रेस 3’ के बाद दूसरी सबसे ज्यांदा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म है। यह फिल्म 65 देशों में रिलीज हुई है।
Gangster Abu Salem sends legal notice to makers of 'Sanju' movie, seeks publication of contradiction to the wrong information about him in the movie and an apology.Notice also states that if makers of the movie fail to do so in 15 days,he will file a defamation case against them. pic.twitter.com/Kn1FyyRLW0
— ANI (@ANI) July 27, 2018