आरयू वेब टीम।
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है। शनिवार की सुबह पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर इजाफा हुआ, जिसने लोगों की परेशानियां बढ़ाने के साथ ही बजट भी बिगाड़ दिया है। आज दिल्ली में पेट्रोल 78.68 रुपये और डीजल 70.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
दिल्ली में डीजल अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है। डीजल के दामों में पिछले तीन दिनों से लगातार इजाफा होने की वजह से डीजल का दाम अब तक के सबसे अधिक स्तर पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी पर हमला, पेट्रोल-डीजल में एक पैसे की कमी है बचकाना और हल्का मजाक
वहीं शुक्रवार को डीजल की कीमत में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद कीमत 70.21 पर पहुंच गई थी। इससे पहले दिल्ली में 28 अगस्त को डीजल की कीमत 69.61 रुपए प्रति लीटर के हाई लेवल पर पहुंच गई थी।
राजधानी दिल्ली के अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 16 पैसे की बढ़त के साथ 86.09 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल में 22 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.76 प्रति लीटर रुपये पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस ने लखनऊ समेत प्रदेशभर में किया प्रदर्शन
वहीं चेन्नैई में पेट्रोल 81.75 रुपये और डीजल 74.41 रुपये तो वहीं कोलकाता में पेट्रोल 81.60 रुपये व डीजल 73.27 रुपये तक पहुंच गया है। बता दें कि इस महीने से पहले भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की मार लोगों को झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- रुपये के मुकाबले डॉलर ने छुआ 71 का स्तर, महंगाई से बिगड़ेगा आम आदमी का बजट