केरीवाल ने दिल्ली की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

इलेक्ट्रिक बस

आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केजरीवाल ने कहा कि यह दिल्ली के परिवहन परिदृश्य में एक “महत्वपूर्ण मील का पत्थर” है।

केजरीवाल ने कहा, ”आज, दिल्ली को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस मिल गई है और यह विभिन्न पहलुओं में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पहली, यह दिल्ली में परिवहन क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है। आने वाले वर्षों में, ये इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में बसों के पुराने बेड़े की जगह लेंगी।” साथ ही कहा कि ”दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह शोर रहित, शून्य-उत्सर्जन वाहन है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस को फुल चार्ज होने में 1-1.5 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने पर यह कम से कम 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में अप्रैल तक 300 इलेक्ट्रिक बसें होंगी और हम अगले कुछ वर्षों में ऐसी 2,000 और बसें चलाने की योजना बना रहे हैं।”

प्रोटोटाइप बस, जो इस महीने की शुरुआत में आई थी, 27 किलोमीटर लंबे रूट ई44 (आईटीओ, सफदरजंग, आश्रम के रास्ते प्रगति मैदान से आईपी डिपो तक) पर चलेगी। इसका निर्माण जेबीएम ऑटो लिमिटेड द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल शुरू करेंगे दिल्ली बाजार पोर्टल के जरिए देशभर में बिकेगा सामान

अगले महीने 50 और ई-बसों को डीटीसी बेड़े में शामिल किए जाने की उम्मीद है, जब बड़े पैमाने पर सार्वजनिक परिवहन के लिए रोल आउट शुरू होगा। पाइपलाइन में कुल 2,300 इलेक्ट्रिक बसें हैं। इनमें से 1,300 की खरीद डीटीसी द्वारा की जाएगी और बाकी एक हजार क्लस्टर योजना के तहत काम करेंगे। दिल्ली सरकार इन ई-बसों के लिए बस डिपो को चार्जिंग स्टेशनों से लैस करेगी। यह कार्य कई चरणों में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार की दिल्लीवासियों को राहत, पेट्रोल पर आठ रुपये घटाया VAT