आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा के पिछडा वर्ग मोर्चा की ओर से रविवार को आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में साहू-राठौर समाज को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार आपकी अपनी सरकार है आप ने ही इस सरकार को बनाया है। 2014 में देश ने पिछडे़ समाज से आने वाले एक चाय बेचने वाले कर्म योगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है। बेहद गरीब पारिवार से आए प्रधानमंत्री अब गांव, गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान को साथ लेकर भारत निर्माण में लगातार लगे हुए हैं।
वहीं विरोधी दलों को निशाने पर लेते हुए केशव मौर्या ने कहा कि केंद्र में 60 साल के शासनकाल में कांग्रेस ने देश को गरीबी और भ्रष्टाचार के सिवा क्या दिया है। जबकि प्रदेश में सपा-बसपा की सरकारों ने भी गरीबी, भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा ही दिया है।
अगामी लोकसभा को लेकर तैयार हो रहे गठबंधन पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह ठगबंधन की बात करने वाले अब एक होकर गरीब के बेटे जिसने इन सब की लूट, ठगी और भ्रष्टाचार की दुकान में ताला लगा दिया है। उसको हराना चाहते हैं, लेकिन ऐसा उन्हें देश की जनता करने नहीं देगी।
मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए उप मुख्यमंत्री ने बैठक में आगे कहा कि आज मैं आपको 2019 का चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दे रहा हूं। हम संकल्प ले कि हम नरेंद्र मोदी का सिर झुकने नहीं देंगे। साहू-राठौर-समाज अपनी पूरी ताकत से एक बार फिर उनहें प्रधानमंत्री बनाएगा, ऐसा मेरा भरोसा है। अपने संबोधन के अंत में नारा देते हुए केशव मौर्या ने कहा कि, “विश्वास करो तुम मोदी पर यह नए युग का निर्माता है। ऐसा नेता धरती पर बस एक बार ही आता है।”
वहीं कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सांसद राज्यसभा राम नरायन साहू ने कहा कि तेली समाज का 99 प्रतिशत वोट हमेशा से ही बीजेपी को मिलता रहा है और यह बहुत गर्व का विषय है कि प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी खुद पिछडे समाज से आते है।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद राजेश वर्मा, फिरोजाबाद की मेयर नूतन राठौर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सहप्रभारी ब्रज बहादुर, बाबू राम निषाद, विधायक संगम लाल गुप्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र सिंह राठौर ने किया।