अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, भाजपाईयों की आदत बन गयी बेरोजगार युवाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार करना

भाजपा का मॉडल
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने पास होने के बाद भी भर्ती से बाहर किए गए सहायक शिक्षक के अभ्‍यर्थियों के साथ ही नलकूप चालक चयन परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है।

पुलिस द्वारा अभ्‍यर्थियों से की जा रही जबरदस्‍ती व अभ्‍यर्थियों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने आज कहा है कि प्रदेश के बेबस बेरोजगार युवाओं के साथ अपमानजनक व्यवहार सत्ता के अहंकार में डूबे भाजपाइयों की आदत बन गयी है। सपा अध्‍यक्ष ने हमला बोलते हुए ये भी कहा है कि मूल्यांकन की अनियमितताओं के खिलाफ जब अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं, तो भाजपा सरकार उन्हें प्रताड़ित कर रही है।

यह भी पढ़ें- दूसरे दिन SCERT और सड़क से खदेड़े गए अभ्‍यर्थी, कई बेहोश, तस्वीरों में देखें दर्द

वहीं अखिलेश यादव ने पेपर लीक के मामले में योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि एक बार फिर पेपर लीक और रद्द हुआ। इस बार ये कारनामा यूपीएसएसएससी की परीक्षा में हुआ। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि बार-बार विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक होने से बेरोजगारों पर क्या गुजरती है, ये बात ये संवेदनहीन सरकार क्या जाने। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने पेपर लीक को भ्रष्‍टाचार, सत्‍ता‍धारियों व अपराधियों की सांठगांठ का सबूत भी बताया है।

यह भी पढ़ें- नलकूप चालक चयन का पेपर लीक होने से स्‍थगित हुई परीक्षा, अभ्‍यर्थियों ने किया प्रदर्शन, रोकी बसें

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के विरोध और साथी शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि केे लिए सुहागिन महिलाओं ने भी कराया मुंडन, देखें वीडियो