दिल्‍ली में बोले मुलायम, ‘मैं हूं सपा का राष्‍ट्रीय और शिवपाल प्रदेश अध्‍यक्ष’

msy pc in delhi
दिल्‍ली में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते मुलायम सिंह यादव। फोटो- साभार

आरयू ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली। सपा के प्रदेश कार्यालय में तालाबंदी करने के बाद आज दिल्‍ली पहुंचे मुलायम सिंह यादव ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि वह ही सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष है, इसके साथ ही शिवपाल यादव प्रदेश अध्‍यक्ष। अखिलेश यादव को उन्‍होंने सिर्फ यूपी का सीएम माना।

मुलायम ने रामगोपाल के 01 जनवरी को बुलाए गए अधिवेशन को फर्जी घोषित करने के साथ ही कहा कि रामगोपाल पार्टी से निष्‍कासित है, उनको अधिवेशन बुलाने का अधिकार ही नहीं। मुलायम यहां पत्रकारों के कई सवालों को घुमा गए चुनाव आयोग में जाने के सवाल पर भी उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही दोबारा प्रेसवार्ता की जाएगी। इस दौरान उनके साथ अमर सिंह और शिवपाल यादव भी मौजूद रहे।

अमर और रामगोपाल में चले शब्‍दबाण

वहीं दूसरी ओर अमर सिंह ने आरोप लगया है कि कल रामगोपाल यादव द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए दस्‍तावेजों में फर्जी हास्‍ताक्षर कराए गए है। अमर सिंह के इस आरोप के जवाब में रामगोपाल ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि फर्जी लोगों को फर्जी ही नजर आता है। उन्‍होंने सभी सही सबूत आयोग को सौंपें है।