आरयू संवाददाता,
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ के साप्ताहिक पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे है। यहां उन्होंने महंत दिग्विजयनाथ की श्रद्धाजंलि सभा में बोलते हुए विरोधियों पर जमकर हमला बोला।
योगी ने कहा कि यह देश किसी फतवे से नहीं बाबा साहब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से चलेगा। जब देश सुरक्षित होगा तो धर्म भी सुरक्षित होगा। हर प्रकार की समस्या का समाधान देश का संविधान कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर गोरक्षपीठ ने सोचा होता कि राजनीति में आने से कोई क्या कहेगा तो यहां का विकास नहीं हो पाता।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यहां पर जाति, मत, संप्रदाय का भेदभाव नहीं है। यहां पर हर संप्रदाय के लोग रहते हैं और अपनी उपासना विधि को करने के लिये स्वतंत्र हैं। पिछले 49 सालों से गोरक्षपीठ अपने पीठाधीश्वर के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है।
वहीं स्वच्छता पर योगी ने कहा कि स्वच्छता का पूरा अभियान गोरक्षपीठ में पिछले कई सालों से चल रहा है। यहां सुबह चार बजे तक मंदिर के सभी लोग हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करते हैं। जब व्यक्ति स्वस्थ होगा तो समाज स्वस्थ होगा और फिर राष्ट्र स्वस्थ होगा। उन्होंने कहा कि ऊंच-नीच का भाव भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं हो सकता है। भारत आज भारत इसलिए है, क्योंकि इससे संतों की परंपरा जुड़ी है।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए योगी से मिले अयोध्या के साधु-संत, कहा आ चुका है निर्माण का समय
वहीं समारोह में बोलते हुए जगदगुरू रामनंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य ने कहा कि किसी पीठ से तीन पीढ़ी अगर राजनीति में सफल हुआ है तो वह गोरक्षपीठ ही है। वहीं योगी की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी की जनता ही नही, बल्कि पूरे देश की जनता आज योगी आदित्यनाथ की ओर देखती है, जो किसी भी परिस्थति को बदलने की क्षमता रखते हैं। अगर राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा तो योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होगा।
कल के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ है। हंसदेवाचार्य ने आगे की रणनीति के विषय में मीडिया से बातचीत में कहा कि तीन और चार नवंबर को पूरे देश के संत दिल्ली में एकत्र होंगे और मुस्लिम फतवों के खिलाफ जनजागरण करेगी। साथ ही धर्मांतरण को भी रोका जाएगा।
यह भी पढ़ें- बोली उमा भारती, राम मंदिर के लिए जेल और फांसी के लिए भी तैयार