आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को रावण दहन के दौरान ट्रेनों की चपेट में आने से 60 लोगों की दर्दनाक मौत को लेकर आज मायावती ने अफसोस जताया है। शनिवार को अपने एक बयान में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस प्रकार की गंभीर लापरवाहियों के लिये दोषियों को सख्त से सख्त सजा जरूर दी जानी चाहिए।
वहीं यूपी की पूर्व सीएम ने मृतकों के परिवारों को रेलवे तथा पंजाब सरकार की ओर से समुचित अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की है। इसके अलावा मायावती ने कहा कि बिना पूर्व सरकारी अनुमति के इस प्रकार के आयोजनों पर हर जगह तत्काल रोक लगनी चाहिए। जिससे कि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति आगे कहीं भी ना हो।
साथ ही मायावती ने कहा कि ऐसे हादसों से पूरे देश का माहौल गम व दर्द में बदल जाता है, इसलिए हर प्रकार के उपाय करके इस प्रकार की दर्दनाक घटनाओं को रोकना अति आवश्यक है।