आरयू वेब टीम।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। शनिवार को बीजापुर में हुआ नक्सली हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के चार जवान शहीद हो गए हैं। जबकि इस हमले में दो जवान घायल भी हुए हैं। जिनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में पांच जवान शहीद, दो घायल
नक्सली हमले में शहीद हुए जवान सीआरपीएफ-168 बटालियन के थे। ये जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे, तभी बासागुड़ा थानाक्षेत्र के मुर्दोण्डा गांव के नजदीक धमाका हो गया। डीआजी (एंटी नक्सल ऑपरेशन) पी सुंदर राज ने इसकी पुष्टि की। हमले के बाद नक्सलियों और जवानों के बीच फॉयरिंग भी हुई।
यह भी पढ़ें- MP, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव तीथि की घोषणा, 11 दिसंबर को आएगा फैसला
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता है लागू
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका है और आचार संहिता भी लागू है। सूबे में पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। पहले चरण में सूबे की 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है, मतदान से पहले नक्सलियों ने हमला कर सीधी चुनौती पेश की है।
यह भी पढ़ें- सुकमा में नक्सलियों का CRPF पर हमला, 25 जवान शहीद
Four Central Reserve Police Force personnel have lost their lives in an Improvised Explosive Device blast in poll-bound Chhattisgarh's Bijapur area
Read @ANI Story | https://t.co/BNraI1f9ns pic.twitter.com/mhiUK9XlU5
— ANI Digital (@ani_digital) October 27, 2018