आरयू इंटरटेंनमेंट डेस्क।
विदेश से आकर भारतीयों के जवां दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया है, फैंस जिसके दिवाने हुए जा रहे हैं।
सनी लियोनी अपनी इस तस्वीर में आइने के सामने एक अवार्ड के साथ मोबाइल फोन के कैमरे से सेल्फी खींचती हुई नजर आ रही हैं। फोटो के लिए कैप्शन सनी ने लिखा है कि अपने पहले अवार्ड के साथ पर्फेक्ट सेल्फी लेने की कोशिश कर रही हूं। बता दें कि सनी को जीफाइव इंडिया पर आने वाली उनकी बायोपिक करनजीत के सीजन एक और दो के लिए अवार्ड मिला है।
यह भी पढ़ें- राखी का आरोप सनी लियोनी की वजह से मिल रहें पोर्न इंडस्ट्री से ऑफर, जाने पूरा मामला
मंगलवार को शेयर की गयी सनी लियोनी की इस फोटो को देख उनके फैंस न सिर्फ उन्हें ढेरों मुबारकबाद दे रहें हैं, बल्कि 24 घंटे से कम समय में ही उनकी इस तस्वीर को सवा चार लाख से ज्याद लाइक्स मिल चुके हैं। वो भी तब जब ये ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है।
यह भी पढ़ें- सनी को जिस्म की गर्मी की वजह से लेनी पड़ी डॉक्टर की सहायता
उल्लेखनीय है कि सनी लियोनी ने पोर्न स्टॉर रहते हुए अचानक फिल्म जिस्म-2 से बॉलीवुड में कदम रखा और तब से अब तक उन्हें कई फिल्मों में देखा जा चुका है। हालांकि सनी को उनकी एक्टिंग से ज्यादा फिल्मों में उनके आईटम डांस के लिए पसंद किया जाता है। वहीं बॉलीवुड में सनी लियोनी की इंट्री से कई एक्ट्रेस को अपने काम से हाथ भी धोना पड़ा है। जबकि कुछ एक्ट्रेस उनके ही पीछे हाथ धोकर पड़ी रहती है। खासकर राखी सावंत रह-रहकर उनको अपना निशाना बनाती रहती हैं।
यह भी पढ़ें- सनी लियोनी हुई 36 की, फैंस के लिए शेयर की हॉट फोटो
https://www.instagram.com/p/BqX22zahUdc/