XXX Uncensored

आरयू इंटरटेंनमेंट डेस्‍क। डबल मीनिंग वाली कॉमेडी फिल्‍मों के बाद अब बॉलीवुड में वेब सिरीज बनाने का दौर तेजी पकड़ रहा है। जिसके चलते कई वेब सीरिज बनायी भी जा चुकी है। ऐसे में भला एकता कपूर कहां पीछे रहने वाली थी। वो एक बार फिर एक वेब सीरिज XXX Uncensored के नाम से लेकर आ रही हैं, जिसके टाइटल से ही आपको फूहड़ता का अंदाजा लग गया होगा। इस वेब सीरिज का एकता कपूर ने ट्रेलर भी लांच कर दिया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में गाड़ी से उतरकर जैकी श्रॉफ ने क्लियर कराया ट्रैफिक, वीडियो वॉयरल

रागिनी एमएमएस और लव, सेक्स और धोखा के बाद साल 2018 का ये सबसे बोल्ड ट्रेलर बताया गया है। एक मिनट 45 सेकेंड का बालाजी का ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। बेहद बोल्‍ड या फिर दूसरे शब्‍दों में कहे तो इस बेहद फूहड़ ट्रेलर में हॉट सीन्‍स के अलावा डबल मीनिंग कॉमेडी वाले डॉयलाग भी बोलते आपको इसके कलाकार नजर आ जाएंगे।

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर जहां अधिकतर लोग इसे भारतीय संस्‍कृति पर हमला बताकर एकत कपूर को अपशब्‍दों से नवाज रहें हैं, वहीं इस ट्रेलर का समर्थन करने वालों की जमात भी अच्‍छी-खासी है।

यह भी पढ़ें- राखी का आरोप सनी लियोनी की वजह से मिल रहें पोर्न इंडस्ट्री से ऑफर, जाने पूरा मामला

XXX Uncensored की इस वेब सिरीज में पांच एपिसोड होंगे जिसमें अलग-अलग पांच लोगों की सेक्स और फैंटेसी कहानियों को दिखाया जाएगा। वेब सिरीज 27 सिंतबर को रिलीज होगी। इसके ट्रेलर को सिर्फ यू ट्यूब पर गुरुवार की रात तक करीब साढ़े छह लाख बार देखा जा चुका था।

https://youtu.be/NnGJ6xdiEGs