आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पांच दिवसीय सैन्य मेडिसिन विषय पर आसियान देशों के रक्षामंत्रियों एवं विशेषज्ञ कार्य समूह की बैठक रविवार से छावनी स्थित सेना की मध्य कमान मुख्यालय में शुरू हो गई है। इस सम्मेलन के आयोजन का उद्देश्य आसियान देशों व आसियान प्लस के देशों के साथ असैन्य सहयोग के दौरान मेडिकल ऑपरेशनों विशेषकर आपदा बचाव मिशन एवं मानवीय सहायता के दौरान बेहतर तालमेल स्थापित करना है। आज से शुरू होने वाला ये सम्मेलन छह दिसंबर तक चलेगा।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस: राजपथ पर भारत ने दिखाई ताकत तो दंग रह गए आसियन देश के नेता
वहीं आज भारत और म्यांमार के बीच द्विपक्षीय वार्ता आयोजित की गई। जिसकी दोनों देशों ने अध्यक्षता की। भारतीय सेना की ओर से इस बैठक में चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशालय तथा रक्षा सहयोग विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। इस बैठक के तीसरे चरण में सैन्य मेडिसिन तथा फील्ड प्रशिक्षण जैसे मुख्य विषयों सहित द्वितीय आसियान सैन्य मेडिसिन सम्मेलन पर चर्चा की गई।
बता दें कि बैठक में भाग लेने के लिए आसियान देश इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलिपिंस, म्यांमार, लाओस, वियतनाम, कम्बोडिया एवं ब्रूनी के अलावा आसियान प्लस देशों में से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, रूस, चीन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान एवं दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि लखनऊ पहुंचें हैं।