आरयू वेब टीम।
भाजपा विधायक साधना सिंह द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उठा विवाद साधना सिंह के खेद जताने पर भी थमता नजर नहीं आ रहा है। कुछ दिन पहले भाजपा नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की बात कह चुके बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने भाजपा विधायक साधना सिंह को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिससे उनकी राजनीतिक मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विजय यादव ने आज मुरादाबाद में एक प्रेसवार्ता कर कहा कि कहा है कि साधना सिंह का सिर कलम करने वाले को 50 लाख रुपये का ईनाम देंगे।
यह भी पढ़ें- मायावती के समर्थन में उतरी कांग्रेस, BJP विधायक के बयान को बताया संस्कृति को तार-तार करने वाला
बीजेपी पर निशाना साधते हुए विजय यादव ने कहा, ‘सपा और बसपा के गठबंधन से बीजेपी के नेता बौखला गए हैं और वह बसपा सुप्रीमो पर आपत्तिजनक टिप्णी कर रहे हैं। साधना सिंह को बहनजी और देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो हम प्रदर्शन करेंगे।
वहीं 50 लाख रुपए कहां से आएंगे के मीडिया के सवाल पर बसपा नेता ने कहा कि वो अपने समर्थकों से पैसे एकत्र करने के बाद उस शख्स को 50 लाख रुपये देंगे, जो साधना सिंह का सिर कलम कर मेरे पास लाएगा।
यह भी पढ़ें- मायावती को लेकर भाजपा विधायक के विवादित बयान पर BSP का पलटवार, मेंटल अस्पताल में कराया जाए भर्ती
बताते चलें कि कुछ दिन पहले यूपी के मुरादाबाद में सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं ने बसपा सप्रीमो मायावती का जन्मदिन मनाया गया था। इस दौरान विजय यादव ने एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी है। इतना ही नहीं मर्यादा की सीमा लांघटे हुए, उन्होंने ये तक कह डाला कि लोकसभा चुनाव में इन बीजेपी कार्यकर्ताओं को तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे। घबराने की जरूरत नहीं है। आज इन्हें नानी याद आ गई होगी, मरी हुई नानी, कि सपा-बसपा एक हो गए।