आरयू ब्यरो,
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर भाजपा विधायक साधना सिंह द्वारा दिए गए विवादित बयान पर बीएसपी ने पलटवार किया है। बसपा ने कहा है कि सपा से हमारे मे गठबंधन के भाजपा नेताओं ने मानसिक संतुलन खो दिया है, उन्हें मेंटल अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए।
बीएसपी के वरिष्ठ एवं मायावती के बेहद करीबी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्होंने (साधना सिंह) हमारी पार्टी अध्यक्ष के लिए जिस प्रकार के शब्दों का उपयोग किया है, वे बीजेपी का स्तर दिखाते हैं। एसपी-बीएसपी के गठबंधन के ऐलान के बाद भाजपा नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें आगरा और बरेली के मेंटल हॉस्पिटलों में एडमिट कराना चाहिए।’
यह भी पढ़ें- शिवपाल का मायावती पर पलटवार, मुस्लिमों का वोट लेकर भाजपा की गोद में बैठने वाले लगा रहें आरोप, अखिलेश को भी दी ये नसीहत
बताते चलें कि चंदौली से मुगलसराय सीट से भाजपा विधायक साधना सिंह ने शनिवार को अपने एक बयान में बसपा सुप्रीमो मायावती से जुड़े गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा था कि ‘जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हो, वह सत्ता के लिए आगे नहीं आती है। इनका सबकुछ लुट गया, लेकिन फिर भी इन्होंने कुर्सी के लिए अपमान पी लिया। उन्होंने आगे कहा, ‘उसको पूरे देश की महिला कलंकित मानती है। वह तो किन्नर से भी ज्यादा बद्तर है क्योंकि वह तो ना नर है और ना महिला है।
जानें क्या है गेस्ट हाउस कांड
बताया जाता है कि 1993 में सपा और बसपा ने गठबंधन करके सरकार बनाई थी, लेकिन तीन जून, 1995 को यह सरकार मायावती और मुलायम सिंह यादव के बीच खटास के कारण गिर गई। इससे ठीक पहले दो जून, 1995 को मायावती के समर्थन वापसी के बाद जब मुलायम सरकार पर संकट के बादल गहराए तब नाराज सपा कार्यकर्ता और विधायक लखनऊ के मीराबाई मार्ग स्थित स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच गए, जहां मायावती कमरा नंबर-1 में ठहरी हुई थीं। कहा जाता है कि उस दिन गेस्ट हाउस के कमरे में बंद मायावती के साथ कुछ गुंडों ने बदसलूकी और हाथापाई की थी।