आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में गठबंधन के दौरान बीएसपी ने भले ही कांग्रेस को कमतर आंका हो, लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर भाजपा विधायक साधना सिंह द्वारा दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस बसपा के समर्थन में खुलकर खड़ी हो गयी है। रविवार को कांग्रेस ने जहां विधायक के बयान को अनैतिक और अभद्र बताते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। वहीं महिला आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाएं हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने बयान की कड़ी निंदा करते हुए आज मीडिया से कहा है कि सार्वजनिक जीवन में व्यक्तिगत आरोपों का कोई स्थान नहीं है, विशेषकर महिलाओं के प्रति मर्यादा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। यह सार्वजनिक जीवन और भारतीय संस्कृति को तार-तार करने वाला आचरण है।
यह भी पढ़ें- बेरोजगारी से परेशान युवाओं से रोजगार के झूठे वादे कर जले पर नमक छिड़क रहें हैं योगी: कांग्रेस
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ओंकारानाथ सिंह ने कहा कि मायावती न सिर्फ यूपी की चार बार सीएम रही हैं, बल्कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। एक महिला जनप्रतिनिधि द्वारा एक राष्ट्रीय पार्टी की महिला अध्यक्ष के बारे में इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी के बावजूद भी भाजपा और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करना और साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा भी इस तरह के बयान का संज्ञान नहीं लेना दर्शाता है कि बीजेपी के साथ ही पीएम और सीएम की इसे न सिर्फ मौन स्वीकृति, बल्कि इनके अंदर महिलाओं के प्रति कितना सम्मान है।
भाजपा के इशारों पर काम कर रहा महिला आयोग
वहीं प्रदेश प्रवक्ता ने महिला आयोग की कार्यप्रणाली को पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि छोटी-छोटी और संज्ञान में नहीं लेने वाली बातों पर तो महिला आयोग महिलाओं के विरूद्ध आचरण का संज्ञान लेता है, लेकिन बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कि अनुसूचित जाति की महिला हैं उनके विरूद्ध इतने गंभीर आरोप एवं घटिया टिप्पणी की केंद्रीय महिला आयोग या राज्य महिला आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है, इससे महिला आयोग का पक्षपातपूर्ण रवैया सामने आने के साथ ही ये भी स्पष्ट हो गया कि महिला आयोग भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें- राफेल डील: रक्षामंत्री को जोड़कर राहुल ने मोदी पर बोला था हमला, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा दिया नोटिस
बताते चलें कि शनिवार को एक कार्यक्रम में दौरान भाजपा विधायक साधना सिंह ने मायावती को कहा था कि वो न तो औरत लगती हैं और न ही मर्द। साथ ही उन्होंने गेस्ट हाउस कांड को जोड़कर भी मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भाजपा विधायक के बयान के बाद से हंगामा मचा है।