आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पश्चिम बंगाल में रविवार को रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग को ममता सरकार से अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से फोन पर पश्चिम बंगाल की जनसभा संबोधित किया।
योगी ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हम निर्धारित समय पर रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन टीएमसी ने डर के कारण हमें वहां नहीं आने दिया। यही वजह है कि मुझे मोदी जी के डिजिटल इंडिया के द्वारा आप तक पहुंचना पड़ा।
यह भी पढ़ें- बंगाल में योगी आदित्यनाथ की सभाएं रद्द, इस वजह से नहीं मिली इजाजत
योगी ने आगे कहा कि बंगाल में ममता के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार एक लोकतंत्र विरोधी और जन विरोधी सरकार है। पश्चिम बंगाल का प्रशासन तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है। योगी ने कहा के ‘पश्चिम बंगाल की सरकार अराजकता का समर्थन करती है और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करती है।
इतना ही नहीं यह सरकार बीजेपी से डरी हुई है जिसके कारण ममता बनर्जी की सरकार ने अमित शाह की रथ यात्रा रोक दी और अब मुझे रोक दिया है। यह स्वीकार्य नहीं है। मैं आप सभी से ममता बनर्जी की अलोकतांत्रिक और अराजकतावादी सरकार के खिलाफ लड़ने की अपील करता हूं, ‘हम सब आपके साथ हैं।
यह भी पढ़ें- पंश्चिम बंगाल में बोले मोदी, अब समझ आ रहा है दीदी हिंसा पर क्यों उतर आईं
बंगाल रैली में ममता सरकार पर हमला जारी रखते हुए योगी बोले एक लोकतंत्र में आप असहमत हो सकते हैं, लेकिन किसी की आवाज को कैसे दबाया जा सकता हैं। पश्चिम बंगाल की सरकार में हम लोगों ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की सरेआम हत्याएं देखने को मिली हैं, ममता बनर्जी की सरकार दुर्गा पूजा के दौरान भी लोगों की भावनाओं को दबाती रही हैं। हालांकि, इसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें अपने फैसले को वापस लेने पर मजबूर कर दिया। ये बातें साबित करती हैं कि ममता बनर्जी की सरकार संविधान का पालन नहीं करती है।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ को बंगाल में आज दो रैलियों को संबोधित करना था। रैली स्थल के पास हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति न मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ फोन के जरिए रैली को संबोधित किया।