राज्यपाल आनंदी बेन से CM योगी ने की मुलाकात, कहा उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई

राज्यपाल आनंदीबेन
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। ऐसा समझा जा रहा है कि योगी ने राज्‍यपाल को प्रदेश के मौजूदा हालात से अवगत कराने के साथ ही इस संबंध में चर्चा की है।

वहीं शनिवार को हुई इस मुलाकात के बाद सीएम योगी ने एक बार फिर कहा कि उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से शांति की अपील करते हुए कहा है कि नागरिकता कानून को लेकर फैलाई जा रही अफवाह में न पड़ें और उपद्रवी तत्वों के उसकावे में ना आएं।

यह भी पढ़ें- CAA के विरोध में यूपी में हिंसा पर बोले DGP, इसमें शामिल हैं बाहरी लोग, किसी को नहीं जाएगा बख्शा

योगी ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व राज्य सरकार का है। प्रदेश की पुलिस हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान कर रही है। साथ ही योगी ने पुलिस प्रशासन को नागरिकता कानून पर अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करने और हिंसा फैलाने वाले तत्वों को ढूंढ निकालने के निर्देश दिए हैं।

यहां बतातें चलें कि हिंसक प्रदर्शन के कारण प्रशासन ने राज्य के 21 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया है, जिन जगहों पर इंटरनेट रोका गया है वो लखनऊ, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, फिरोजाबाद, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, अलीगढ़, बहराइच समेत 21 जिले शामिल है। इतना ही नहीं शनिवार को राज्य के सभी स्कूल, निजी और सरकारी शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहें।

यह भी पढ़ें- मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिल बोले स्वतंत्र देव, किसी भारतीय के अधिकारों को प्रभावित नहीं करता CAA, कल्बे जव्वाद ने भी कही ये बातें