लोकसभा चुनाव से पहले लखनऊ में बदल गयी आधा दर्जन SDM की कुर्सी

तबादला

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार की रात जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। डीएम ने छह एसडीएम की तैनाती में बदलाव करते हुए उन्‍हें नई जिम्‍मेदारी दी है।

लखनऊ एसडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्‍तव को इसी पद पर बीकेटी भेजा गया है, जबकि वहां तैनात पल्‍लवी मिश्रा अब डिप्‍टी कलेक्‍टर राजस्‍व की जिम्‍मेदारी संभालेंगी। वहीं अभिनव के स्‍थान उप जिलाधिकारी (न्‍यायिक) बीकेटी के पद पर तैनात रहीं आइएएस अफसर निधि गुप्‍ता वत्‍स चार्ज लेंगी।

इसके अलावा अपर नगर मजिस्‍ट्रेट-6 विकास कुमार सिंह को उप जिलाधिकारी मलिहाबाद बनाया गया है, जबकि यहां तैनात रहे जय प्रकाश को अब विकास कुमार सिंह के स्‍थान पर भेजा गया है। वहीं डिप्‍टी कलेक्‍टर राजस्‍व सृष्टि धवन को बीकेटी में उप जिलाधिकारी न्‍यायिक के पद की जिम्‍मेदारी मिली है।

यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग के अफसरों समेत यूपी में नौ IAS अधिकारियों का तबादला, यशवंत राव बने मुरादाबाद के कमिश्‍नर

लखनऊ एसडीएम