आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी के मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम को लेकर मायावती के साथ ही अखिलेश यादव ने भी प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम पर तंज कसा है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि जब देश पायलट की वापसी की दुआ कर रहा है तो भाजपा के नेताओं की यह रणनीति बन रही है कि इसका चुनावी लाभ कैसे उठाया जाए, दुर्भाग्यपूर्ण! निंदनीय है, हालात कितने भी खराब हों पर इस ‘शूट-बूथ’ वाली भाजपा के उत्सव जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें- आज मेजर के शहीद होने पर अखिलेश ने उठाया सवाल, बार-बार घुसपैठिये कैसे कर रहें हमला
सपा मुखिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि आज जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में सरकार के साथ खड़ा है। ऐसे में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क का रिकॉर्ड बनाने में लगी है। आज तो भाजपा समर्थक भी इस आयोजन पर शर्मिंदा हैं। हालात कितने भी खराब हों पर इस ‘शूट-बूथ’ वाली भाजपा के उत्सव जारी रहेंगे। निंदनीय है।
आज जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में सरकार के साथ खड़ा है, ऐसे में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क का रिकार्ड बनाने में लगी है. आज तो भाजपा समर्थक भी इस आयोजन पर शर्मिंदा हैं.
हालात कितने भी ख़राब हों पर इस ‘शूट-बूथ’ वाली भाजपा के उत्सव जारी रहेंगे. निंदनीय.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 28, 2019
यह भी पढ़ें- MP-उत्तराखंड में भी मायावती-अखिलेश साथ लड़ेंगे चुनाव, सपा चार तो बसपा 30 लोकसभा सीटों पर ठोकेगी ताल
इससे पहले भी सपा सुप्रीमो ने अपने एक ट्वीट में भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जब हम सर्व दल बैठक कर रहे थे तो वो प्रचार कर रहे थे। जब सैनिक बमबारी का सामना कर रहे थे तो वो एप का उद्घाटन कर रहे थे। जब पता चला कि हमारा पाइलट लापता है तो वो खेल कर रहे थे। देश की मांग है, सब संकीर्ण राजनीति छोड़ें, मीडिया संयम बनाए रखे और हमारे जांबाज पाइलट को वापस लाएं!