आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मोदी और योगी सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले किए गए शिलान्यास और लोकार्पण को लेकर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा सरकारों पर हमला बोला है। टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय ने आज अपने एक बयान में कहा है कि मोदी सरकार को आभास हो चुका है कि जनता ने उसे सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। यहीं वजह है कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारें चुनावी साल में जनता को लुभाने के लिए लगातार चुनावी सौगातों की बौछार कर रही थी, लेकिन देश की जनता को झूठे प्रलोभनों को पहचानने की क्षमता है।
यह भी पढ़ें- अनुमति नहीं मिलने पर योगी ने फोन से किया बंगाल रैली को संबोधित, ममता सरकार पर बोला हमला
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि पांच सालों के कार्यकाल की समीक्षा की दृष्टि से बेकारी, बेरोजगारी, मंहगाई, कानून-व्यवस्था, महिलाओं का उत्पीड़न एवं युवा वर्ग के भटकाव के साथ-साथ जनहित की अनदेखी ही इस सरकार का रिपोर्ट कार्ड है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत के लिए मायावती ने बसपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए ये निर्देश, मोदी-योगी सरकार पर भी बोला हमला
नीरज राय ने सवाल उठाते हुए मीडिया से कहा कि यदि सामाजिक आवश्यकताओं का ध्यान एवं विकास करने की इच्छा भाजपा नेताओं में पहले थी तो इन सौगातों को चार साल पूर्व ही क्यों नहीं दिया गया? स्पष्ट है कि जनता को लुभाने और भ्रमित करने का माध्यम इन सौगातों को बनाया जा रहा है। हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि पांच साल तक जुमलेबाजी ओर झूठे आश्वासनों से मोदी सरकार ने जनहित को नाकारते हुये देश को सिर्फ पीछे धकेलने का कार्य किया है।