आरयू वेब टीम। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को लंबी बीमारी के बाद पणजी के समीप निजी आवास में निधन हो गया। 63 वर्षीय पर्रिकर पैनक्रियाटिक बीमारी से जूझ रहे थे। सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं पार्रिकर के निधन पर केंद्र सरकार ने सोमवार को एक दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। देशभर में सोमवार को तिरंगा आधा झुका रहेगा।
राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का निधन रविवार शाम छह बजकर 40 मिनट पर हुआ। सीएम पिछले एक साल से बीमार चल रहे थे, जिसके कारण उनका स्वास्थ्य दो दिन पहले बहुत बिगड़ गया था।
आज डॉक्टरों की टीम ने उनकी गहन जांच की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मुख्यमंत्री के परिवार में दो पुत्र और उनका परिवार है। वहीं पर्रिकर के निधन से पहले ही उनके संबंधी तथा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और राजनीतिक नेता उनके आवास डोना पौला पहुंच चुके थे। इधर पर्रिकर के निधन की खबर के बाद आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सोमवार को सुबह 11 बजे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।
इस दुखद मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित देशभर की तमाम हस्तियों ने मनोहर परिकर के निधन पर शोक जताया है।
जानें पर्रिकर के जीवन की खास बातें
मनोहर पर्रिकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 को मापुसा गोवा में हुआ था। पर्रिकर ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॅजी (आइआइटी- बॉम्बे) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। पर्रिकर ने स्कूली दिनों में ही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) ज्वॉइन कर लिया था। पर्रिकर उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद थे। पर्रिकर साल 1994 में पहली बार गोवा में विधायक चुने गए। 1999 में वह गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता बने।
यह भी पढ़ें- बीफ पर बयान से विवादों में घिरे पर्रिकर, विश्व हिन्दू परिषद ने की इस्तीफे की मांग
राजनीति में उन्होंने काफी तेजी से तरक्की की और विपक्षी नेता बनने के महज एक साल के अंदर वह गोवा के मुख्यमंत्री बन गए। पर्रिकर पांच सालों तक 2000 से 2005 के बीच राज्य के सीएम रहे। इसके बाद वह फिर से 2012 से 2014 के बीच सीएम बने।
वहीं साल 2017 में गोवा में एक बार फिर विधानसभा का चुनाव हुआ। यहां बीजेपी स्पष्ट बहुमत लाने में नाकामयाब रही। गोवा में अन्य पार्टी के नेता इसी बात पर बीजेपी को समर्थन देने के लिए तैयार हुए जब मनोहर पर्रिकर राज्य के सीएम होंगे। इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पर्रिकर को गोवा भेज दिया। तब से अभी तक मनोहर पर्रिकर गोवा के सीएम थे।
राष्ट्रपति ने कहा मनोहर पर्रिकर के निधन की सूचना पाकर हूं शोकाकुल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की सूचना पाकर शोकाकुल हूं। उन्होंने कहा कि पर्रिकर बेहद साहस और सम्मान के साथ अपनी बीमारी से लड़े। उन्होंने लिखा है कि सार्वजनिक जीवन में वह ईमानदारी और समर्पण के मिसाल हैं और गोवा और भारत की जनता के लिए उनके काम को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।